Thursday, 26 May 2016

जानिए सरकारी नौकरी : मेहनत या किस्‍मत......


ज्‍योतिष परामर्श के दौरान कई बार मुझसे कुंडली में बन रहे सरकारी नौकरी के योग के बारे में पूछा जाता है। आपके इस प्रश्‍न का उत्‍तर देने हेतु आज हम ऐसी जन्‍मपत्रिका पर चर्चा करेंगें जिसमें जातक को 10 से ज्‍यादा सर‍कारी नौकरियों के ऑफर आए। यह जातक सामान्‍य कैटिगरी का है जिसे सरकार से मिलने वाली किसी भी अनुदान की सुविधा प्राप्‍त नहीं है।

आपको बता दूं कि हाल ही में आरक्षित वर्ग से टीना डाबी के यूपीएससी एग्‍जाम में टॉप करने के कारण ही मेरा ध्‍यान इस विषय पर गया और मैंने इसका आकलन किया। सभी को यह जानकर हैरानी हुई कि जिसे टीना डाबी से कई ज्‍यादा अंक प्राप्‍त हुए हैं वह इस एग्‍जाम में फेल करार कर दिया गया।

अब बात करते हैं जातक की जन्‍मकुंडली के बारे में। जातक का जन्‍म 21 अगस्‍त 1975 को हुआ जिसके अनुसार वर्तमान समय में उनका 41वां वर्ष चल रहा है। इनकी पहली सरकारी नौकरी 21 वर्ष की आयु में 1996 में लगी थी। इसके बाद यह भारतीय रेलवे में आईइस के द्वारा चुने गए। इस बीच जातक को 10 से ज्‍यादा सरकारी नौकरियों के ऑफर आए लेकिन उन्‍होंने भारतीय रेलवे की जॉब को ही चुना।

No comments:

Post a Comment