Friday, 13 May 2016

जानिए आपकी कुंडली पर ग्रहों के प्रभाव का फल ...


ज्‍योतिषशास्‍त्र में कुंडली पर ग्रहों के प्रभाव का जातक के जीवन पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है। सौरमंडल के प्रत्‍येक ग्रह का शुभ और अशुभ प्रभाव होता है जो जन्‍मकुंडली में उसकी स्थिति पर निर्भर करता है। यहां हम आपको बताते हैं ग्रहों के कुंडली में नीच एवं शत्रु स्‍थान में होने पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में -:
मंगल : अधिक क्रोध आना, दुर्घटना, रक्त विकार, कुष्ठ रोग, बवासीर, भाइयों से अनबन आदि।
बुध : गले, नाक और कान के रोग, स्मृति रोग, व्यवसाय में हानि, मामा से अनबन आदि।
शनि : वायु विकार, लकवा, कैंसर, कुष्ठ रोग, मिर्गी, पैरों में दर्द, नौकरी में परेशानी आदि।
राहु : त्वचा रोग, कुष्ठ, मस्तिष्क रोग, भूत प्रेत वाधा, दादा से परेशानी आदि।

No comments:

Post a Comment