Wednesday, 18 May 2016

जानिए हरीश रावत को कैसे हासिल हुआ बहुमत....


उत्‍तराखंड में बीजेपी पर भारी पड़ते हरीश रावत की कुंडली में बन रहे योग के कारण ही उन्‍हें उत्‍तराखंड विधानसभा में बहुमत हासिल हुआ।
दरअसल 10 मई, मंगलवार के दिन बहुमत साबित करने के समय वैधृतिक योग बन रहा था। इस योग में बृहस्‍पति राहु के साथ सिंह राशि में बैठा था और राहु गृह के प्रभाव में जातक राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश करता है, जिसके कारण हरीश रावत भारी बहुमत से विजयी हो पाए।
इसके अलावा बहुमत साबित करने के समय कई राशियां तालमेल के साथ रावत की राशि में समावेश कर रही थीं, जिसके कारण वह बहुमत साबित कर विजयी हो पाए।

No comments:

Post a Comment