Tuesday, 17 May 2016

जानिए किसके लिए लाभकारी है तो किसके लिए विनाशकारी है नीलम...


नीलम रत्‍न शनि ग्रह का प्रतिनिधित्‍व करता है। कहते हैं कि नीलम अगर धारण करने वाले के लिए शुभ हो जाए तो रंक से राजा बना देता है और अगर यह अशुभ प्रभाव देने लगे तो राजा को रंक बनाने में भी इसे देर नहीं लगती है।
कब है पहनने की जरूरत
– नीलम रत्न धारण करने के बाद आप हर काम को गंभीरता से करते हैं।
– ऑफिस में अगर दूसरे लोग आपको डॉमिनेट करने पर तुले हैं और आपके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है तो नीलम रत्न आपके लिए है ।
ध्‍यान रखें
इसके अलावा अगर नीलम रत्न आपके लिए अनुकूल नहीं है तो आपके हाथ-पैरों में जबर्दस्त दर्द करने लगेगा, दुनिया भर से लड़ेंगे, आपके जीवन में आपके ही गलत पैसे के प्रयोग से कंगाली आ जायेगी, विपरीत बुद्धि उत्पन्न करेगा,  सब गलत निर्णय दिलवाएगा जिससे परेशानियां ख़त्‍म होने की बजाय बढ़ती जाएंगी।

No comments:

Post a Comment