Thursday, 12 May 2016

मार्गी गुरु का गोचर फल : वृषभ हिंदी - English (See Video)


वृषभ -: रूके हुए कार्य बनते नजर आएंगें। समय के साथ अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है। अष्टम भाव का स्वामी गुरू यहां चौथे घर में बैठा है जिस कारण आपकी माता की सेहत बिगड़ने की संभावना है। वाहन एवं घर में किसी प्रकार का बदलाव आ सकता है। बारहवां घर व्यय और मृत्यु का कारक है जिसके प्रभाव में आपका धन किसी बीमारी के इलाज पर खर्च होगा। कार्यस्थल में कुछ अड़चनें आएंगीं लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों से सहायता प्राप्त होगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें। शराब पीकर वाहन न चलाएं। सेहत का ध्यान रखें।


No comments:

Post a Comment