Friday, 5 August 2016

शुक्रवार के दिन ये काम करने से बढ़ेगा कर्जा


परिश्रम से कमाया हुआ धन सबसे मंगलकारी और उत्‍तम होता है। धन की आवश्‍यकता हर किसी को होती है इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ महत्‍वपूर्ण धन को अर्जित करने के उपायों के बारे में। शुक्रवार के इन उपायों से आपके घर में मां लक्ष्‍मी का स्‍थायी वास होगा।

जानिए शादी से पहले कितने प्रेम प्रसंग होंगें आपके ?

- हर शुक्रवार को गाय को ताजी रोटी दें। इससे मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसती है। रोज़ गाय को रोटी खिलाना भी लाभकारी होता है।

- जिस स्‍थान पर मोर ने नृत्‍य किया हो उस स्‍थान की मिट्टी लाकर अपने घर के किसी पवित्र स्‍थान पर रखें। मां लक्ष्‍मी के पूजन के पश्‍चात् उस मिट्टी को लाल रंग के कपड़े में बांधकर धन रखने के स्‍थान अथवा तिजोरी में रख दें। यह उपाय धनतेरस या शुक्रवार के दिन किया जा सकता है।

भारत के इन मंदिरों में वर्जित है पुरुषों का प्रवेश


- व्‍यापार में वृद्धि हेतु मां लक्ष्‍मी को शुक्रवार के दिन लौंग चढ़ाएं।

- घर में साफ-सफाई का ध्‍यान रखें और सूर्यास्‍त के बाद झाड़ू-पोंछा न लगाएं। शास्‍त्रों के अनुसार सूर्यास्‍त के पश्‍चात् झाड़ू-पोंछा करने से घर में दरिद्रता आती है।


- किसी गरीब व्‍यक्‍ति या जरूरतमंद की आर्थिक सहायता करें।

No comments:

Post a Comment