Saturday, 12 November 2016

बिजनेस में हो रहे घाटे को ऐसे करें दूर....

व्यापार वृद्धि यंत्र

बिजनेस में नफा-नुकसान तो चलता ही रहता है लेकिन अगर आपको लगातार बिजनेस में घाटा हो रहा है तो ये आपके लिए चिंता का विषय है। प्रत्‍येक प्राणी के जीवन में धन का अत्‍यंत महत्‍व है। यदि किसी के पास धन नहीं होता तो उसके अपने भी उसका साथ छोड़ देते हैं। व्‍यापार में हो रहे घाटे से परेशान और धन की हानि झेल रहे लेागों के लिए एकमात्र सिद्ध उपाय है व्‍यापार वृद्धि यंत्र।
ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार यह यंत्र धन प्रदाता और सर्वसिद्धिदाता है। वैसे तो ये यंत्र तांबे, चांदी, सोने और स्‍फटिक में उपलब्‍ध होता है किंतु स्‍फटिक या स्‍वर्ण पत्र का यंत्र सर्वोत्‍कृष्‍ट माना जाता है।

धन की सभी समस्‍या का उपाय है मां लक्ष्‍मी की प्रिय 

व्‍यापार वृद्धि यंत्र से न केवल नुकसान में चल रहे व्‍यापारियों को लाभ होता है बल्कि इससे व्‍यवसायियों को अपने रोजमर्रा के व्‍यापार में भी लाभ होता है। इस यंत्र के प्रभाव से आपके व्‍यापार में वृद्धि होती है और धन लाभ के मार्ग प्रशस्‍त होते हैं।

चुंबक की तरह पैसे को आपके पास लाएगा ये उपाय

इस यंत्र के नियमित दर्शन और पूजन से कार्यों में अवश्‍य ही सफलता मिलती है और बिगड़ते काम बनने लगते हैं। व्‍यापार वृद्धि यंत्र के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति के नौकरी, व्‍यवसाय और रोज़गार में आ रही अड़चनें दूर होती हैं। इससे दरिद्रता दूर रहती है।

अपनी तिजोरी अथवा धन रखने के स्‍थान में व्‍यापार वृद्धि यंत्र की विधिपूर्वक स्‍थापना करें। रोज़ इसे धूप-दीप और नैवेद्य दें। नियमित रूप से इस यंत्र की पूजा अथवा माला का जाप करें। ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और आपके ऊपर धन की कृपा बरसाती हैं।

No comments:

Post a Comment