प्रेम विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करना चाहते हैं तो आप लाल किताब के अचूक
उपाय अपना सकते हैं। लाल किताब में आपके जीवन की सारी समस्याओं का समाधान मिलता
है।
तो आइए जानते हैं प्रेम विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने वाले लाल किताब के
उपाय -:
केपी पद्धति के अनुसार कब होगा विवाह ?
हर किसी की लव लाइफ में कोई न कोई दिक्कत होती ही है।
- शुक्ल पक्ष
के गुरुवार को स्फटिक की माला से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति के
समक्ष ‘ ऊँ लक्ष्मी नारायणाय नमः’ मंत्र का जाप
करें। ये उपाय लगातार तीन महीने तक करें।
- किसी भी कृष्ण
मंदिर में पान और बांसुरी अर्पित करें।
- कुंडली में
प्रेम विवाह में रुकावटें हैं तो मां दुर्गा की आराधना करें। माता को लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं।
सुख-समृद्धि से भर देगा जब करेंगें ये उपााय
- लाल किताब के उपाय के अनुसार शहद से
रुद्राभिषेक करें।
- प्रेम विवाह में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए लाल किताब
में उल्लिखित उपाय है कि ओपल या हीरा रत्न धारण करें।
- लाल किताब के अनुसार अपने पार्टनर को
कभी भी नुकीली या काले रंग की वस्तु न दें। इससे आपका संबंध खराब हो सकता है।
No comments:
Post a Comment