Showing posts with label एकादशी व्रत. Show all posts
Showing posts with label एकादशी व्रत. Show all posts

Wednesday, 18 May 2016

आज करेंगे ये काम तो भुगतेेंगे दुष्परिणाम....


आज वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इसे मोहिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार इस पवित्र दिन कुछ विशेष कार्यों को करने पर पाबंदी है। मान्‍यता है कि एकादशी तिथि को ये कार्य करने से पुण्‍य पाप में बदल जाता है। आइए जानते हैं ऐसे कार्यों के बारे में -:
  • एकादशी की रात को सोना नहीं चाहिए। पूरी रात जागकर भगवान विष्‍णु की आराधना से भगवान प्रसन्‍न होते हैं।
  • इस दिन पान खाने की भी मनाही है क्‍योंकि पान खाने से रजोगुण की प्रवृत्ति बढ़ती है। इसलिए एकादशी के दिन पान खाना वर्जित है।
  • इस दिन दातुन भी नहीं करना चाहिए।

Tuesday, 17 May 2016

आखिर क्यों नहीं करना चाहिए एकादशी के दिन चावल का सेवन…


कहते हैं कि भगवान विष्‍णु को एकादशी का व्रत अतिप्रिय है। हिंदू मान्‍यताओं के अनुसार एकादशी का दिन काफी शुभ माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष वस्‍तुओं का सेवन करना निषेध माना जाता है जैसे प्याज, लहसुन आदि। रीति अनुसार एकादशी के दिन तमोगुण प्रधान पदार्थों का उपयोग नहीं करना चाहिए।  इसके अलावा शास्‍त्रों में एकादशी के दिन चावल का सेवन करना भी वर्जित है।
दरअसल, किवदंती है कि माता के क्रोध से रक्षा के लिए महर्षि मेधा ने देह त्याग दी थी। उनके शरीर का अंश भूमि में समा गया। कालांतर में वही अंश जौ एवं चावल के रूप में भूमि से उत्पन्न हुआ। जब महर्षि की देह भूमि में समाई, उस दिन एकादशी तिथि थी। 
आगे पढ़िए