आजकल वास्तु टिप्स का उपयोग घर, फैक्ट्री, कारखानों और ऑफिस आदि सभी जगह पर किया जाता है। वास्तुशास्त्र को अपनाकर आपके ऑफिस में शांति बनी रहेगी, धन का आगमन होगा और कर्मचारियों का मन काम में लगा रहेगा। वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि ऑफिस के वास्तु में कोई दोष हो तो कर्मचारियों का मन काम के प्रति एकाग्रचित नहीं रहता। ऑफिस पहुंचने पर उन्हें आलस या सेहत की कोई समस्या परेशान करती है। यहां तक कि ऑफिस में वास्तु दोष होने से कंपनी को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। आज हम आपको बताते हैं ऑफिस के वास्तु उपायों के बारे में -:
कभी भी ऑफिस में बॉस का कैबिन सबसे पहले नहीं होना चाहिए। प्रवेश द्वार के समीप किसी ऐसे सहायक का कक्ष हो जो आने वालों को जानकारी उपलब्ध करवा सके।
– ध्यान रहे ऑफिस में किसी भी कमरे के दरवाजे के ठीक सामने टेबल नहीं होना चाहिए एवं दरवाजे की सीध में किसी कर्मचारी को न बैठाएं।
– कभी भी ऑफिस में हरे या गहरे रंग का प्रयोग न करें। यह रंग रोशनी अधिक खाता है। सफेद, क्रीम या पीला जैसे हल्के रंग का उपयोग करना शुभ होता है।