Showing posts with label different forms of hanuman. Show all posts
Showing posts with label different forms of hanuman. Show all posts

Monday, 16 May 2016

जाने किस स्‍वरूप में कैसा फल देते हैं हनुमान....



कलियुग में भी रामभक्‍त हनुमान को सबसे ज्‍यादा पूजा जाता है। संकटमोचन की कृपा से हर बाधा से मुक्‍ति मिलती है। यहां तक कि शनि से पीडित लोगों को भी हनुमान जी की शरण में आकर राहत मिलती है। बैकुण्‍ठ जाते समय भगवान राम ने हनुमान जी को हर युग में लोगों की सहायता और उनकी रक्षा का आदेश दिया था जिसका पालन रामभक्‍त हनुमान कलियुग में भी कर रहे हैं। कलियुग में हनुमान जी के विभिन्‍न स्‍वरूपों की पूजा करने पर अलग-अलग फल की प्राप्‍ति होती है। तो आइए जानते हैं हनुमान जी के विभिन्‍न रूपों और उनकी आराधना करने से मिलने वाले फल के बारे में -:
भक्‍त हनुमान
श्रीराम की भक्‍ति में लीन बैठे हनुमान जी को भक्‍त हनुमान के नाम से जाना जाता है। जो भक्‍त हनुमान जी के इस स्‍वरूप की पूजा करते हैं उन्‍हें कार्यों में सफलता पाने के लिए एकाग्रता और शक्‍ति प्राप्‍त होती है एवं वह अपना लक्ष्‍य हासिल कर पाते हैं।
सूर्यमुखी हनुमान
सूर्य देव को हनुमान जी का गुरू कहा जाता है। जिस तस्‍वीर में हनुमान जी सूर्य देव की आराधना कर रहे हैं या सूर्य की तरफ देख रहे हैं तो इस स्‍वरूप की पूजा करने पर भक्‍त को ज्ञान और कार्यों में गति प्राप्‍त होती है।