Showing posts with label rashifal 2016. Show all posts
Showing posts with label rashifal 2016. Show all posts

Monday, 15 February 2016

करियर राशिफल 2016 ‘कर्क राशि’


कर्क राशि जातकों के लिये 2016 वर्ष सफलता और असफलता दोनों के ही अनुभव करवायेगा। वर्ष की शुरुआत आपके कार्य क्षेत्र में उन्नति के अवसर प्रदान करेगी। मान सम्मान की बढोत्तरी होगी अतिरिक्त जिम्मेदारियां बढेंगी। जनवरी फरवरी के माह में कार्यस्थल पर कर्मेश मंगल का तुला राशि में स्थित होकर कर्म स्थान को देख रहा है इस प्रभाव के कारण  आपका आत्मविश्वास बढा हुआ रहेगा तथा इस समय सभी सहकर्मियों का साथ मिलेगा।

 कर्क राशि जातकों के जीवन में अस्थिरता एक बडी वजह होती है जिसके कारण इनका कार्यक्षेत्र प्रभावित होता है। मार्च अप्रेल तथा मई के माह में आपके कार्य क्षेत्र में अनेक बदलाव देखने को मिलेंगे। इस समय कुछ विरोध का सामना करना पड सकता है तथा अनचाही यात्रा या स्थान परिवर्तन के कारण चिंताये रहेंगी। इस समय सावधानी से रहें बने बनाये काम बिगड सकते है। इस समय व्यापार क्षेत्र में निवेश करने से सावधान रहे।
जुन माह में आपको बिगड रहे कामों को सुधारने का मौका मिलेगा। वर्ष केअंतिम दो तीन महिने आपके कार्यो के लिये सकारात्मक स्थिति तैयार करेंगे इस समय आपकी आर्थिक स्थिति तेजी से सुधार की और बढेगी। आय के साधन बढेंगे तथा कुछ अचानक धन लाभ भी हो सकता है। धन स्थान पर राहु की स्थिति आपको धन देने के अलावा अनेक विवादों से भी युक्त रखेगी।

शिक्षार्थी वर्ग को विशेष तैयारी करनी होगी। इस वर्ष आपको सकारात्मकता से भरें कदम उठाने होंगे क्योंकि इस समय शत्रु बलवान रहेगा। निवेश आदि या तो न करें या फिर सोच समझ कर करें। इस वर्ष के आरम्भ से लेकर अंत तक आपके उपर अनेक जिम्मेदारियां रहेंगी।
उपाय एवम सलाह- कर्क राशि पर चंद्र ग्रह का अधिकार है जिस कारण छोटी छोटी बाते भी आपकी भावनाओं को प्रभावित करती है। आपको दृढ निश्चयी होकर निर्णय लेने होंगे। भगवान शिव का पूजन अत्यधिक लाभ देने वाला होगा। रुद्राअभिषेक करायें। लम्बी योजनाये बनाये तथा उस पर अम्ल करें |
अपना कर्क वार्षिक राशिफल से जाने कैसा होगा आपका वर्ष 2016 वार्षिक राशिफल

करियर राशिफल 2016 ‘मिथुन राशि’


मिथुन राशि जातकों के वर्ष 2016 कार्य में विस्तार करने वाला होगा। 2016 की शुरुआत कुछ चिंतायुक्त हो सकती  है लेकिन इस वर्ष काफी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा। आपके कार्यक्षेत्र में अनेक उतार चढाव देखने को मिलेंगे। इस समय आप अपने कार्यक्षेत्र को बदलने का प्रयास कर सकते हो। सरकारी नौकरी वाले जातकों पर लगे आरोपो से राहत मिलेगी।

इस वर्ष आपके कार्य क्षेत्र और सप्तम स्थान से राहु केतु का प्रभाव खत्म होगा जो की आपके कार्य में सुधार की ओर इशारा करता है। इस वर्ष आपको किसी प्रकार की पार्टनर शिप में कार्य करने का मौका प्राप्त हो सकता है। व्यापारियों के लिये इस वर्ष का प्रारम्भ थोडा खराब हो सकता है लेकिन बाद का समय अत्यधिक धन लाभ और कार्य क्षेत्र में विस्तार के संकेत देते है।
मिथुन राशि के कर्म स्थान से त्रिकोण स्थान पर शनि की स्थिति बनती है जो की अशुभ जनक है लेकिन जब कार्य स्थान पर शनि और गुरु का संयुक्त प्रभाव पडता है उस समय जातक अत्यधिक नाम व प्रतिष्ठा प्राप्त करता है। अगस्त के बाद से गुरू का कर्म स्थान पर पूर्ण प्रभाव होगा। कन्या का गुरु लाभदायी स्थिति दर्शाता है।
मिथुन राशि जातको के लिये 2016 वर्ष अपने प्रयत्नों द्वारा सफलता प्रदान करने वाला होगा। इस वर्ष कर्ज लेनदेन आदि से राहत मिलेगी। पिता के कार्यो को अपना सकते हो। गुरु का प्रभाव एडवाइस,शिक्षा विभाग से जुडे कार्य, कानून या नियमों को बनाने वाले, दवाई औषधी विक्रेता, बैंक अधिकारी, दुकानदार तथा खेलकूद आदि से जुडे लोग विशेष रूप से लाभंवित होंगे।
उपाय व परहेज – लालच में आकर कोई कदम न उठाये। जल्दबाजी या जल्दी बाजी के कामों से बचें। सुगमता के चक्कर में शार्टकट जैसे रास्ते न अपनाये आपके साथ धोखा भी हो सकता है। यदि अनेक समस्या आ रही है और लाभ नही मिल पा रहा हो तो इसका कारण आपकी जन्म कुंडली के ग्रह व दशा हो सकती है। भगवान विष्णु का पूजन करें। धार्मिक स्थल पर स्नान आदि करना उत्तम होगा।
जानिये कैसा रहेगा आपका वर्ष 2016 वार्षिक राशिफल..... जानने के लिये क्लिक करे।