मेष राशि जातक अत्यधिक कर्मठ और परिश्रमी होते है। 2016 का समय अनेक प्रकार से आपके कार्य क्षेत्र को प्रभावित करेगा। मेष राशि जातक मशीनरी व बल पूर्वक कार्यो में अधिक रुची रखते है। मेष राशि का स्वामी मंगल होने से इनके जीवन के सभी क्षेत्रों में मंगल का प्रभाव स्पष्ट लक्षित होता है।
वर्ष के प्रारम्भ में मंगल का तुला राशि में संचार रहेगा तथा लग्न व कार्य स्थान पर मंगल का दृष्टी प्रभाव अत्यधिक सफलता प्रदान करने वाला होगा। साथ ही मंगल का अपने नक्षत्र चित्रा में गोचर, रुके हुये कार्यो में उर्जा संचारित करने का कार्य करेगा। इस समय कर्मेश धनेश तथा लग्नेश का धन स्थान पर दृष्टी प्रभाव व्यक्ति के धन सम्बंधि कार्यो को सफल करता है।
इस समय नौकरी या किसी इंटरव्यूं की तैयारी आपके लिये उत्तम रहेगी। प्रतिद्वंदी पर अधिकार रहेगा। वर्ष के आरम्भ में षष्ठेश बुध का कर्म स्थान पर प्रभाव थोडी परेशानी अवश्य उत्पन्न करेगा परंतु ये समस्यायें अधिकतर मानसिक ही होगी। दशमेश का अष्टम स्थान पर प्रभाव कार्य क्षेत्र में काफी बदलाव करने वाला होगा। फरवरी के बाद आपको कार्य के लिये जन्म स्थान से दूर जाना पड सकता है। यह स्थिति विदेश लाभ करवाती है।
शनि का प्रभाव कार्य क्षेत्र में विलम्ब कर सकता है। इस समय सावधान रहे अधिकतर कार्य आपके टाले जा सकते है। इस साल आपके सामने कार्य में प्रगति के कई बडे अवसर आयेंगे। उचित दशा आपके करियर को सफलता के शिखर पर पहुंचा सकती है।
साल 2016 का जुलाई के पश्चात का समय वर्ष का सबसे अधिक लाभदेने वाला समय होगा इस समय कार्यक्षेत्र में सभी प्रकार की मनोकामना सिद्ध होगी। गुरु का त्रिकोण प्रभाव आपको गलत कार्यो में हानि दे सकती है। अन्यथा गुरु का प्रभाव आपके लिये शुभदायक होगा। यदि दशा उचित न हो तो उसका समाधान अवश्य करायें।
जानिये क्या कहती है आपकी करियर रिपोर्ट और कैसा रहेगा 2016 वर्ष मे आपका करियर ......
No comments:
Post a Comment