मां काली के दरबार में यदि दान मिलता है तो दंड भी। माना जाता है कि यदि मां कालका के दरबार में जाकर मन्नत के बदले जो वचन दिया है यदि उसे पूर्ण न किसा जाए तो मां काली के प्रकोप से उसे कोई नहीं बचा सकता। लेकिन भक्तों का विश्वास कहता है कि मां कालका अपने भक्तों की मनोकामना जल्द ही पूरी कर देती है। 10 महाविद्याओं में से साधक महाकाली की साधना को सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली मानते हैं, जो किसी भी कार्य का तुरंत परिणाम देती हैं। आइए जानते हैं मां काली की आराधाना से क्या फल मिलता है -
काली के उपासक पर काले जादू, टोने-टोटकों का प्रभाव नहीं पड़ता।
– मां काली अपने भक्त की हर तरह की बुरी आत्माओं से रक्षा करती हैं।
– यदि कर्ज में डूबे हैं तो नियमित मां काली की पूजा करें, अवश्य ही लाभ होगा।
– व्यापार आदि में आ रही परेशानियों को दूर करती हैं।
– जीवनसाथी या किसी खास मित्र से संबंधों में चल रही अनबन को दूर करती हैं।
No comments:
Post a Comment