रिश्तों में हमेशा प्यार बरकरार रहे इससे ज्यादा और क्या चाहिए। वैवाहिक रिश्तों में छोटी-मोटी अनबन तो होती रहती है लेकिन यह छोटी छोटी बातें किसी कलह का रूप न ले लें इस बात का आपको ध्यान रखने की जरूरत है। फेंगशुई में आपके प्यार को सदा जवां रखने के कई प्रभावकारी टिप्स दिए गए हैं। यह टिप्स विवाहित और अविवाहित दोनों तरह के कपल्स अपना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि फेंगशुई किस प्रकार आपके रिश्ते में प्यार को खोने नहीं देता।
- बैडरूम में टीवी, कंप्यूटर या अन्य किसी गैजेट का होना ध्यान भटकाता है। इन्हें कमरे से दूर रखेंगें तो आप दोनों एक दूसरे के साथ बातचीत कर पाएंगें और ज्यादा समय एकसाथ बिता पाएंगें।
- फेंगशुई के अनुसार पति पत्नी के बेड पर एक ही गद्दा होना चाहिए क्योंकि दो गद्दो का प्रयोग वैवाहिक जोड़े के भविष्य के लिए हानिकारक माना जाता है। अगर डबल बैड है तो भी गद्दा एक ही फुल साइज होना चाहिए।
सिंगल लोगों के लिए फेंगशुई टिस
- मनचाहा पार्टनर मिलने में दिक्कत आ रही है तो ऐसी स्थिति में अपने घर की सजावट पर ध्यान दें। घर को सजाना पॉजिटिव एनर्जी को लाने का सबसे आसान तरीका होता है। घर को साफ-सुथरा रखें।
No comments:
Post a Comment