Saturday, 14 May 2016

जानिए किस तरह से आपके लिए लाभकारी रहेगा पन्‍ना रत्‍न..


पन्‍ना बुध ग्रह एक बड़ा ही चमकदार रत्‍न है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर कम्‍प्‍यूटर पर काम करते हुए या पढ़ते हुए आंख थक जाए तो पन्‍ने को आंखों पर रखने से वह फिर से तरोताजा हो जाती हैं।
यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह नीच स्‍थान में बैठा है या आपके जीवन पर बुध के कारण समस्‍याएं आ रही हैं तो आपको पन्‍ना रत्‍न धारण करना चाहिए।
फायदे
  • स्टूडेंट अगर इसे धारण करते हैं तो बुद्धि तेज हो जाती है और वो अपने एग्‍जाम में अच्‍छा प्रदर्शन कर पाते हैं।
  • अगर किसी को काफी समय से कोई पुराना रोग है तो पन्‍ने के प्रभाव में जातक को उस रोग से मुक्‍ति मिलती है। और वह स्‍वस्‍थ बनता है।

No comments:

Post a Comment