Friday, 13 May 2016

जानिए सनी के जन्‍मदिन पर उनके भविष्‍य की संभावनाएं...


बॉलीवुड की सबसे सुंदर और हॉट अभिनेत्री सनी लियोनी का आज यानि 13 मई को जन्‍म दिवस है। कनाडा के टोरंटो में 13 मई 1981 को जन्‍मी सनी आज अपना 35वां जन्‍मदिन मना रहीं हैं। एक पॉर्न स्‍टार होने के बावजूद भारत में उन्‍हें अपार सफलता और सैंकड़ों की संख्‍या में भारतीय फैंस का साथ मिला। इस मौके पर हमने सनी की जन्‍मकुंडली पर अध्‍ययन कर उनके भविष्‍य की उपलब्धियों के बारे में जानने की कोशिश की जो अब हम आपसे साझा कर रहे हैं -:
अभिनेत्री के जन्म के समय नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी चल रहा था जिसके प्रभाव में सनी को धन और कामुकता हासिल हुई। जन्म समय में मेष राशि में सूर्य के परिभ्रमण के कारण सनी को दुनियाभर में ख्याति प्राप्‍त हुई। सनी के जन्म के समय चंद्र सूर्य की राशि पर होने से आर्थिक संपन्नता का सुख प्राप्त हुआ। कुंडली में चंद्र की स्थिति ने धीरे-धीरे सुख प्रदान किया। कुंडली में मंगल की उपस्थिति के कारण अभिनेत्री नास्तिक स्वभाव की हैं।

No comments:

Post a Comment