सूर्य आत्माकारक ग्रह है, यह राज्य सुख, सत्ता, ऐश्वर्य, वैभव, अधिकार, आदि प्रदान करता है। यदि सूर्य भगवान प्रसन्न रहें तो आपका जीवन सुखमय एवं मान-सम्मान से भरा रहता है। अपने जीवन में सुख के आगमन हेतु जानिए सूर्यदेव को प्रसन्न करने के उपायों के बारे में -:
– प्रात:काल सूर्य देव का अर्घ्य देने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मनुष्य सफलता पाता है। धन संबंधी परेशानी एवं सभी प्रकार की नकारात्मकता दूर होती है।
– सूर्यदेव से शुभफल की प्राप्ति हेतु रविवार के दिन प्रात: सूर्योदय के समय बहते पानी में गुड़ को प्रवाहित करें।
– सूर्य की प्रबल स्थिति के लिए तर्जनी उंगली में माणिक्य अथवा तांबे की अंगूठी धारण करें।
– कुण्डली में सूर्य कमज़ोर है तो पिता एवं अन्य बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं।
No comments:
Post a Comment