Friday, 3 June 2016

घर में न लाएं कभी भी ये चीजें, जानिए क्यों....

नकारात्‍मक ऊर्जा ऐसी होती है कि हमारे आसपास होते हुए भी हमें दिखाई नहीं देती लेकिन हमें नुकसान जरूर पहुंचाती है। इसी प्रकार कुछ चीजों को घर में रखने से भी उनसे नकारात्‍मक ऊर्जा निकलती है जो हमें दिखाई नहीं देती लेकिन हम पर असर जरूर करती है।
आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में -:
– घर में कभी भी डूबते जहाज़ की तस्‍वीर न लगाएं क्‍योंकि यह नकारात्‍मक ऊर्जा की सूचक है। डूबते हुए जहाज़ की तस्‍वीर काफी आकर्षक होती है लेकिन ध्‍यान रहे ये अपने साथ आपको भी ले डूब सकती है।
– दुनिया की सबसे खूबसूरत चीजों में शुमार ताजमहल को भी घर में रखना अशुभ माना गया है क्‍योंकि यह किसी की कब्र है और घर में कब्र की निशानी को रखना अच्‍छा नहीं माना जाता है।
– वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार भगवान शिव की नटराज रूपी प्रतिमा अथवा तस्‍वीर घर में लगाने से नकारात्‍मकता बढ़ जाती है। माना जाता है कि नटराज की मूर्ति अद्वितीय कला का रूप है लेकिन यह शिव का तांडव स्‍वरूप भी है जो विनाश का कारक है। अत: घर में नटराज की मूर्ति न लगाएं।
नकारात्‍मक ऊर्जा ऐसी होती है कि हमारे आसपास होते हुए भी हमें दिखाई नहीं देती लेकिन हमें नुकसान जरूर पहुंचाती है। इसी प्रकार कुछ चीजों को घर में रखने से भी उनसे नकारात्‍मक ऊर्जा निकलती है जो हमें दिखाई नहीं देती लेकिन हम पर असर जरूर करती है।
आगे पढ़िए 


No comments:

Post a Comment