Tuesday, 18 October 2016

जानिए काले घोड़े की नाल के चमत्‍कारिक उपाय और उपयोग....


काले घोड़े की नाल को अत्‍यंत चमत्‍कारिक कहा गया है। मान्‍यता है कि काले घोड़े के पैरों पर शनि देव की कृपा होती है इसलिए जो लोग शनिदेव को प्रसन्‍न करना चाहते हैं या जो शनि के प्रकोप से पीडित हैं उन्‍हें काले घोड़े की नाल से बहुत फायदा होता है। पुराने समय से ही काले घोड़े की नाल के कई चमत्‍कारिक उपयोग और उपाय प्रसिद्ध हैं। काले घोड़े की नाल की उपस्थिति में आपके घर-परिवार से नकारात्‍मक ऊर्जा दूर होती है और घर में खुशियां आती हैं। तो आइए जानते हैं काले घोड़े की नाल के फायदे -:

- शनि देव को प्रसन्‍न करने के लिए काले घोड़े की नाल अत्‍यंत चमत्‍कारी और कारगर मानी जाती है।

- घर के प्रवेशद्वार पर काले घोड़े की नाल लगाने से नकारात्‍मक ऊर्जा और बुरी नज़र आपके घर परिवार से दूर रहती है।

काले घोड़े की नाल को अगर काले कपड़े में लपेटकर अनाज में रख दिया जाए तो कभी अनाज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता।

एक पल में ऐसे दूर करें पैसे की तंगी…

अगर आपके ऊपर किसी ने काले जादू का प्रयोग किया है तो काले घोड़े की नाल उस बुरी शक्‍ति को नष्‍ट करती है।

दुकान के बाहर काले घोड़े की नाल को टांगने से दुकान में बिक्री बढ़ती है और शत्रुओं से प्रतिस्पर्धा में भी जीत हासिल होती है।


घर-परिवार में क्‍लेश हो तो काले घोड़े की नाल लगाने से आपके घर में सुख शांति आती है।


- काले घोड़े की नाल को बुरी शक्‍तियों को दूर करने का सबसे उत्तम उपाय माना गया है। इसकी उपस्थिति में आपके शत्रु परास्‍त होते हैं और कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

No comments:

Post a Comment