जीवन में समृद्धि होना भोजन और सांस लेने जितना
जरूरी ही है। जिसके पास पैसा नहीं उसका जीवन निरर्थक और रसहीन माना जाता है। वह
इंसान जीवन का कोई भी सुख नहीं भोग पाता। यहां तक कि वह समाज में भी खुद को
उपेक्षित सा महसूस करने लगता है। आजकल तो रिश्ते भी पैसे की नोक पर बनते-बिगड़ते
हैं।
पैसे का इतना महत्व है तो उसे पाने के लिए भी
कई तरह के जतन करने पड़ते हैं। आज हम आपको धन पाने के कुछ सरल चमत्कारिक उपायों
के बारे में बताते हैं जिन्हें आज़माकर आप अपनी धन संबंधी सभी तरह की परेशानियों
से छुटकारा पा सकते हैं। ये हैं धन प्राप्ति के उपाय -:
हत्था जोड़ी |
हत्था जोड़ी
हाथों
की जोड़ी जैसी दिखने वाली यह जड़ी एक पौधे की जड़ है और इसे बडी सावधानी से निकाला
जाता है। प्राचीन समय से ही यह माना जाता है कि अगर इस जड़ी का सिंदूर में रखकर
पूजा द्वारा अभिमंत्रित कर यदि धन रखने वाले स्थान पर रखा जाए तो यह घर में कभी
धन की कमी नहीं होने देती है। इस जडी के प्रभाव ने कई लोगों की धन संबंधी समस्या
को समाप्त कर दिया है। अगर आप भी धन संचय न कर पाने की समस्या से जूझ रहे हैं तो
अब परेशान न हो और तुरंत इस जड़ी को मंगाकर इस दिवाली पूजा कर इसे अपनी तिजोरी में
रखें।
लक्ष्मी कुबेर यंत्र |
लक्ष्मी कुबेर यंत्र
आपकी
समृद्धि को दोगुना बढ़ाने की क्षमता रखता है लक्ष्मी कुबेर यंत्र। इस यंत्र में
स्वयं धन की देवी और समृद्धि के राजा कुबेर वास करते हैं। लक्ष्मी कुबेर यंत्र
की स्थापना से आपको इन दोनों की कृपा प्राप्त होती है। यह यंत्र स्वयं में ही
आपकी समृद्धि का प्रतीक बनता है।
अभी ऑडर करे
अभी ऑडर करे
लक्ष्मी कुबेर कार्ड
किसी
भी शुभ कार्य या पैसे से संबंधित काम में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद लें तो अवश्य
ही आपको उसमें सफलता प्राप्त होती है। लक्ष्मी कुबेर कार्ड को अपने पर्स या जेब
में बड़ी आसानी से रखा जा सकता है। लक्ष्मी कुबेर कार्ड को हमेशा अपने पास रखने
से आपको कभी धन की हानि नहीं होती।
मूंगा गणेश |
मूंगा गणेश
शुभ और मंगल के प्रतीक हैं
भगवान गणेश। यदि मूंगा गणेश की स्थापना घर में की जाए तो कभी भी घर में कोई अनिष्ट नहीं हो
सकेगा। गणेश भगवान की यह प्रतिमा मूंगे से बनी होती है जोकि मंगल का रत्न है।
जिसका सीधा नाता शान-ओ-शौकत से होता है। इस पर गणेश जी की कृपा हो जाए तो कहने ही
क्या। तो देर न करें अभी अपने घर में मूंगा गणेश की प्रतिमा की स्थापना करें और
समृद्धि की ओर एक कदम बढ़ाएं।
No comments:
Post a Comment