Showing posts with label hatha jodi. Show all posts
Showing posts with label hatha jodi. Show all posts

Monday, 2 January 2017

कोर्ट केस जीतना है या किसी को आकर्षि‍त करना है तो करें ये सरल उपाय......


हत्‍था जोड़ी एक पौधे की चमत्‍कारिक जड़ है जो जीवन को समृद्ध बनाने की शक्‍ति रखती है। हत्‍था जोड़ी में तांत्रिक शक्‍तियां समाहित होती हैं जो रातोंरात किसी गरीब को अमीर बना सकती है। कहते हैं कि इस चमत्‍कारिक जड़ी पर स्‍वयं मां लक्ष्‍मी की कृपा होती है। पैसों से जुड़ी हर समस्‍या के लिए हत्‍था जोड़ी एक वरदान है।


हत्‍था जोड़ी अत्‍यंत कारगर जड़ी मानी जाती है लेकिन ये तभी काम करती है जब इसका विशेष तरीके से पूजन कर उपयोग में लाया जाए। हत्‍था जोड़ी के पूजन में सर्वप्रथम इसे पंचामृत में रखा जाता है और फिर इसे स्‍वच्‍छ जल से साफ किया जाता है।


इसके पश्‍चात् हत्‍था जोड़ी का पंचोपचार पूजन कर इसे कपूर और लौंग के साथ 1-2 दिन के लिए रख दें। इसके बाद एक जार में तिल के तेल में हत्‍था जोड़ी डुबोकर रखें। तेल कम होने पर जार में तेल डालते रहें। जब तेल जब तेल कम होना बंद हो जाए तो शुभ समय में इसे निकालकर पूजन करें।


अब मां लक्ष्‍मी के चित्र के आगे तांबे के लोटे में जल भरकर रखें और सर्वप्रथम भगवान गणेश और गुरु की पूजा करें। इसके बाद हत्‍था जोड़ी का इत्र, चावल, लाल फूल से पूजन करें और केसर की एक जोड़ी लौंग के साथ अर्पित करें। अब हत्‍था जोड़ी को धूप-दीप और नैवेद्य दें।लाल रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इसके बाद हत्था जोड़ी को सिंदूर लगाकर उसके सामने 108 बार ऐं किलि किलि स्वाहा ये मंत्र बोले और एक लाल कपड़े में बांधकर हत्था जोड़ी को अपने साथ रखें।

सिद्ध की हुई हत्था जोड़ी को चांदी या स्टील की डिब्बी में लौंग, इलायची और सिंदूर के साथ डिब्बी को बांध कर रख दें। रोज़ पूजन के समय उस डिब्बी को खोलकर धूप-दीप दें

Tuesday, 25 October 2016

इस दीपावली पर घर लाएं ये चीज़ें और पाएं सुख-समृद्धि का आशीर्वाद....


जीवन में समृद्धि होना भोजन और सांस लेने जितना जरूरी ही है। जिसके पास पैसा नहीं उसका जीवन निरर्थक और रसहीन माना जाता है। वह इंसान जीवन का कोई भी सुख नहीं भोग पाता। यहां तक कि वह समाज में भी खुद को उपेक्षित सा महसूस करने लगता है। आजकल तो रिश्‍ते भी पैसे की नोक पर बनते-बिगड़ते हैं।

पैसे का इतना महत्‍व है तो उसे पाने के लिए भी कई तरह के जतन करने पड़ते हैं। आज हम आपको धन पाने के कुछ सरल चमत्‍कारिक उपायों के बारे में बताते हैं जिन्‍हें आज़माकर आप अपनी धन संबंधी सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। ये हैं धन प्राप्‍ति के उपाय -:


हत्‍था जोड़ी
हत्‍था जोड़ी

हाथों की जोड़ी जैसी दिखने वाली यह जड़ी एक पौधे की जड़ है और इसे बडी सावधानी से निकाला जाता है। प्राचीन समय से ही यह माना जाता है कि अगर इस जड़ी का सिंदूर में रखकर पूजा द्वारा अभिमंत्रित कर यदि धन रखने वाले स्‍थान पर रखा जाए तो यह घर में कभी धन की कमी नहीं होने देती है। इस जडी के प्रभाव ने कई लोगों की धन संबंधी समस्‍या को समाप्‍त कर दिया है। अगर आप भी धन संचय न कर पाने की समस्‍या से जूझ रहे हैं तो अब परेशान न हो और तुरंत इस जड़ी को मंगाकर इस दिवाली पूजा कर इसे अपनी तिजोरी में रखें।




लक्ष्‍मी कुबेर यंत्र
लक्ष्‍मी कुबेर यंत्र

आपकी समृद्धि को दोगुना बढ़ाने की क्षमता रखता है लक्ष्‍मी कुबेर यंत्र। इस यंत्र में स्‍वयं धन की देवी और समृद्धि के राजा कुबेर वास करते हैं। लक्ष्‍मी कुबेर यंत्र की स्‍थापना से आपको इन दोनों की कृपा प्राप्‍त होती है। यह यंत्र स्‍वयं में ही आपकी समृद्ध‍ि का प्रतीक बनता है।
अभी ऑडर करे 




लक्ष्‍मी कुबेर कार्ड

किसी भी शुभ कार्य या पैसे से संबंधित काम में मां लक्ष्‍मी का आशीर्वाद लें तो अवश्‍य ही आपको उसमें सफलता प्राप्‍त होती है। लक्ष्‍मी कुबेर कार्ड को अपने पर्स या जेब में बड़ी आसानी से रखा जा सकता है। लक्ष्‍मी कुबेर कार्ड को हमेशा अपने पास रखने से आपको कभी धन की हानि नहीं होती।
मूंगा गणेश
मूंगा गणेश

शुभ और मंगल के प्रतीक हैं भगवान गणेश। यदि मूंगा गणेश की स्‍थापना घर में की जाए तो कभी भी घर में कोई अनिष्‍ट नहीं हो सकेगा। गणेश भगवान की यह प्रतिमा मूंगे से बनी होती है जोकि मंगल का रत्‍न है। जिसका सीधा नाता शान-ओ-शौकत से होता है। इस पर गणेश जी की कृपा हो जाए तो कहने ही क्‍या। तो देर न करें अभी अपने घर में मूंगा गणेश की प्रतिमा की स्‍थापना करें और समृद्धि की ओर एक कदम बढ़ाएं।