हिंदू धर्म में कई नियम और बातों का उल्लेख
किया गया है जिनका पालन करने से मनुष्य पाप का भागी बनता है। शास्त्रों में ऐसी
पांच जगहों का उल्लेख किया गया है जहां जूते-चप्पल पहनकर जाना अशुभ माना जाता
है। इन 5 जगहों को अत्यंत पवित्र माना गया है। कहते हैं
कि इन जगहों पर जूते-चप्पल पहनकर जाने से व्यक्ति को दुखों और मुसीबतों का
सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कौन-सी हैं वे पांच जगहें जिन्हें शास्त्रों में
पवित्र कहा गया है -:
10 नवंबर से शुरु होंगें एकादशी, आयेगा धन ही धन
- कभी भी तिजोरी के सामने जूते-चप्पल पहनकर
खड़े न हों। इस नियम का पालन करने से मां लक्ष्मी आपसे कभी रुष्ट नहीं होती हैं।
- ध्यान रहे भंडार घर में जूते-चप्पल का
प्रयोग न करें। इस बात का ध्यान रखने से आपके घर में अन्न की कभी कोई कमी नहीं
होती।
- अन्न और अग्नि का मिलन स्थान है रसोईघर एवं
इन दोनों को ही देव तुल्य कहा गया है। रसोईघर में जूते-चप्पल पहनकर जाने से अन्न
और अग्नि हमसे रूठ जाते हैं।
ये संकेत मिल रहें हैं तो अमीर होने वाले हैं आप
- किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने से पूर्व
चमड़े से बनी वस्तुएं एवं जूते-चप्पल उतार देने चाहिए। पवित्र नदी में जूते-चप्पल
पहनकर जाने से पाप चढ़ता है।
- वहीं घर का सबसे शुभ एवं पवित्र स्थान होता
है मंदिर। मंदिर में जूते-चप्पल पहनने से देव रूठ जाते हैं। इसलिए कभी भी मंदिर
में ऐसे न जाएं।
No comments:
Post a Comment