Showing posts with label नौतपा का आरंभ. Show all posts
Showing posts with label नौतपा का आरंभ. Show all posts

Thursday, 26 May 2016

कल से बढ़ेगी सूरज की तपिश....


गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। इस समय सूरज की तपिश के आगे मनुष्‍य बेबस सा लग रहा है। सही कहा जाता है कि मनुष्‍य जाति चाहे कितना भी विकास कर ले लेकिन प्रकृति के आगे वह लाचार पड़ ही जाती है। भीषण गर्मी से त्रस्‍त लोग यह सोच कर डर रहे हैं कि गर्मी की शुरुआत ऐसी है तो नौतपा के समय क्‍या हाल होगा। आपको बता दें कि कल 25 मई से 2 जून तक नौतपा का आरंभ हो र‍हा है।
रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करते ही धरती और सूर्य के बीच की दूरी काफी कम हो जाती है जिससे धरती पर तपन बढ़ती है। इसलिए नौतपा के नौ दिन काफी गर्म और झुलसा देने वाले होते हैं।