Showing posts with label house warming. Show all posts
Showing posts with label house warming. Show all posts

Wednesday, 13 July 2016

किस योग में ग्रह प्रवेश करने से मिलेगा धन


अपने घर से सभी को बेहद लगाव और प्रेम होता है। घर में सुख-शांति और समृद्धि बहुत जरूरी होती है एवं इसके लिए कई उपाय और टोटके भी किए जाते हैं। ग्रह प्रवेश की विधि भी कुछ ऐसी ही है। ग्रह प्रवेश की विधि करने से उस घर से संबंधित सभी तरह की नकारात्‍मक ऊर्जा का नाश होता है लेकिन इसके अलावा आपको कुछ और बात भी ध्‍यान रखने की जरूरत है। आइए जानते हैं क्‍या हैं वह बातें -:

ये तीन लेकर आ रहे हैं आपके लिए उपहार


- नए घर में प्रवेश से पूर्व विधिपूर्वक अपने नए घर का वास्‍तु कराएं। इससे उस घर की अशुभ शक्‍तियां और ऊर्जा समाप्‍त होती हैं।

- ग्रह प्रवेश से पहले वास्‍तु जप का भी बहुत महत्‍व है।

- मां दुर्गा की अक्षत, पुष्‍प और कुमकुम डालकर पूजा करें। प्रसाद चढ़ाएं और मां से अपने नए घर में सुख-शांति की कामना करें।

कुंडली के किस योग में बाप ही बन जाते हैं दरिंदें


- यदि आप चाहते हैं कि आपके नए घर में क्‍लेश उत्‍पन्‍न न हो तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।

- माघ के महीने में ग्रह प्रवेश करते हैं तो अवश्‍य ही आपको धन लाभ होगा। इसके अलावा ग्रह प्रवेश के लिए माघ,फाल्गुन,वैशाख और ज्येष्ठ का मास शुभ होता है।