Tuesday, 24 May 2016

बचकर रहें, ये चीजें आपकी पवित्रता को नष्‍ट कर देंगीं.....


वैदिक शास्‍त्रों में सुख-समृद्धि और धन-धान्‍य के लिए कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं। विष्‍णु पुराण में उल्लिखित इन नियमों का पालन कर आपके ऊपर भगवान विष्‍णु और देवी लक्ष्‍मी की कृपा बरसेगी। विष्‍णु पुराण में दिए गए नियमों के अनुसार यदि कुछ विशेष चीजों से दूर रहा जाए तो जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं। मान्‍यता है कि इन चीजों के पास जाने से हमारी पवित्रता भी नष्‍ट हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि आप इन चीजों से दूर रहें -:

केश -: केशों को अपवित्र माना गया है लेकिन केवल वह जो रास्‍ते में दिखाई दें। कहा जाता है कि रास्‍ते में दिखाई देने वाले बालों से दूर रहना चाहिए। इन्हें कभी भी लांघना नहीं चाहिए। ऐसा माना जाता है कि यदि भोजन में बाल गिर जाएं तो पूरा खाना भी अपवित्र हो जाता है।


अस्थियां -: अकसर सड़क दुर्घटनाओं में जानवरों की मौत हो जाती है। ऐसे में उनके मृत शरीर की अस्थियां सड़क पर ही बिखरी रहती हैं, इनसे बचकर निकलें। शास्‍त्रों में नियम है कि अस्थियों से किसी भी प्रकार के संपर्क में आने के बाद स्‍नान अत्‍यावश्‍यक है। माना जाता है कि मृत जीव के संपर्क में आने के बाद हमारा शरीर अपवित्र हो जाता है इसलिए शव यात्रा से आने के बाद स्‍नान करना जरूरी होता है।




No comments:

Post a Comment