Tuesday, 17 May 2016

आखिर क्यों नहीं करना चाहिए एकादशी के दिन चावल का सेवन…


कहते हैं कि भगवान विष्‍णु को एकादशी का व्रत अतिप्रिय है। हिंदू मान्‍यताओं के अनुसार एकादशी का दिन काफी शुभ माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष वस्‍तुओं का सेवन करना निषेध माना जाता है जैसे प्याज, लहसुन आदि। रीति अनुसार एकादशी के दिन तमोगुण प्रधान पदार्थों का उपयोग नहीं करना चाहिए।  इसके अलावा शास्‍त्रों में एकादशी के दिन चावल का सेवन करना भी वर्जित है।
दरअसल, किवदंती है कि माता के क्रोध से रक्षा के लिए महर्षि मेधा ने देह त्याग दी थी। उनके शरीर का अंश भूमि में समा गया। कालांतर में वही अंश जौ एवं चावल के रूप में भूमि से उत्पन्न हुआ। जब महर्षि की देह भूमि में समाई, उस दिन एकादशी तिथि थी। 
आगे पढ़िए 

No comments:

Post a Comment