15 जून तक सूर्य और शनि आमने-सामने रहने वाले हैं। वैसे तो शनि देव सूर्य के पुत्र हैं किंतु इन दोनों का संबंध शत्रु का माना जाता है। जून माह की 15 तारीख तक सूर्य वृषभ और शनि वृश्चिक राशि में रहेगा। एक दूसरे पर इनकी नजर रहने के कारण हर राशि पर इसका अशुभ प्रभाव जरूर पड़ेगा। शनि और सूर्य अपने-अपने प्रभाव से हर राशि के जातक को परेशान कर सकते हैं।
मेष -: गोचर कुंडली के दूसरे भाव में सूर्य की उपस्थिति आपके लिए सामान्य फल लेकर आई है। धन भाव में सूर्य का होना आपके आर्थिक पक्ष को मजबूत करेगा। अगर आप काफी समय से परेशान चल रहे हैं तो इस समय आपको कुछ राहत मिल सकती है। नए बिजनेस में आ रही परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं। नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगें। परिवार में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। सूर्य-शनि का दृष्टि संबंध होने से इन जातकों का पैसा कहीं फंस भी सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा किसी मुश्किल में फंस सकते हैं। वाणी पर नियंत्रण रखें। बिना-सोचे समझे न बोलें।
तुला -: यह गोचर इस राशि के जातकों के लिए अशुभ हो सकता है। इसके प्रभाव में आपकी गुप्त बातें और योजनाएं बाहर आ सकती हैं। धन की हानि भी संभव है। बिना सोचे-समझे निवेश करने से पैसा अटक सकता है। गोपनीयता भंग होने के कारण आपके व्यापार और नौकरी पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। आपके कटुवचनों से संबंधों में खटास आ सकती है।
No comments:
Post a Comment