Wednesday, 25 May 2016

आज के दिन बन रहा है ये शुभ योग, जरूर करें ये काम...


भगवान गणेश की आराधना के लिए गणेश चतुर्थी का दिन काफी शुभ माना जाता है। आज के दिन ज्‍येष्‍ठ मास की गणेश चतुर्थी है एवं इसके साथ ही एक अत्‍यंत शुभ योग भी बन रहा है। दरअसल इस बार गणेश चतुर्थी बुधवार के दिन है जो कि एक बहुत शुभ योग माना जाता है। इस दिन कुछ उपाय किए जाएं तो गणेश जी की कृपा से सभी सुखों की प्राप्‍ति होती है। ‍इस योग में पूजा करने का विशेष महत्‍व है एवं अगर आप भी इस शुभ योग का लाभ उठाना चाहते हैं तो करें ये उपाय -:
गणेश चतुर्थी और बुधवार के योग में श्रीगणेश का अभिषेक करने से विशेष फल की प्राप्‍ति होती है। इसके साथ ही अथर्व शीर्ष का पाठ करें।
 इस दिन गणेश यंत्र की घर में स्‍थापना करें। घर में इस यंत्र की स्‍थापना से नकारात्‍मक शक्‍तियां प्रवेश नहीं कर पाती हैं।





No comments:

Post a Comment