Wednesday, 25 May 2016

जानिए कैसे मिटते हैं इस मंत्र के जाप से सभी कष्‍ट....

हिंदू शास्‍त्र में मंत्र जप को काफी पवित्र एवं चमत्‍कारी माना गया है। सभी मंत्रों में सबसे अधिक शक्‍तिशाली और प्रभावकारी है गायत्री मंत्र। इस मंत्र के जप से शीघ्र ही जीवन की सभी समस्‍याएं दूर हो जाती हैं।
गायत्री मंत्र -: ऊँ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो न: प्रचोदयात्।।
अर्थ -: सृष्टिकर्ता प्रकाशमान परमात्मा के तेज का हम ध्यान करते हैं,  परमात्मा का वह तेज हमारी बुद्धि को सद्मार्ग की ओर चलने के लिए प्रेरित करे।
इस मंत्र का नियमित जाप करने से काफी फायदे होते हैं जैसे -:
–  इस मंत्र का प्रभाव इतना शक्‍तिशाली है कि इस मंत्र का जप करने वाले को पूर्वाभास होने लगता है।
– आशीर्वाद की शक्‍ति बढ़ती है और स्‍वप्‍न सिद्धि प्राप्‍त होती है।
– गायत्री मंत्र का सबसे बढिया फायदा यह है कि इससे क्रोध शांत होता है।

No comments:

Post a Comment