Thursday, 2 June 2016

एक बार नहीं कई बार हुई थी रावण की हार....


रावण एक कुशल योद्धा और विद्वान था, उसे अनेक शास्‍त्रों और विद्याओं का ज्ञान था। उसकी मृत्‍यु का कारण केवल उसका अहंकार और पापकर्म थे। अधिकतर लोग यही जानते हैं कि रावण को श्रीराम से हार मिली थी लेकिन आपको बता दें कि और भी चार ऐसे योद्धा थे जिनसे रावण की पराजय हुई थी। आइए जानते हैं उन चार योद्धओं के बारे में जिनसे रावण को हारना पड़ा था -:
वानर राज बालि
बालि काफी शक्‍तिशाली था, उसकी गति को मात दे पाना अत्‍यंत मुश्किल कार्य था। एक बार रावण के युद्ध के लिए ललकारने पर बालि ने उसे अपनी भुजा में दबोच कर चार समुद्रों की परिक्रमा लगाई थी। बालि की गति इतनी तेज थी कि वह रोज सुबह ही चारों समुद्रों की परिक्रमा करता था। रावण जैसे महान योद्धा के अत्‍यंत प्रयासों के बावजूद रावण स्‍वयं को बालि की गिरफ्त से छुड़ा नहीं पाया।
दैत्‍यराज बलि
पाताल लोक के राजा दैत्यराज बलि से युद्ध करने रावण उनके महल पहुंच गया था। उस समय राजा बलि के महल में क्रीडा कर रहे बालकों ने ही रावण को पकड़कर अपने घोड़ों के साथ अस्तबल में बंदी बना दिया था। इस तरह पाताल लोक के राजा बलि के महल में योद्धा रावण को हार देखनी पड़ी थी।


No comments:

Post a Comment