सावन
माह शुरु हो चुका है और इसके पहले सोमवार अथवा सोमवार के दिन भगवान शिव का व्रत
रखने का विशेष महत्व है। कहते हैं कि जो कन्या सच्चे मन से सावन के सोमवार के
व्रत रखती है उसे मां पार्वती की तरह मनचाहा वर और उत्तम वर की प्राप्ति होती
है। आज हम आपको बता रहे हैं कि सावन के सोमवार में व्रत एवं पूजन में किन बातों का
ध्यान रखना चाहिए -:
राम श्लाका
-
मंदिर में पूजा के लिए जाते समय पूजन सामग्री को ढक कर ले जाएं।
-
सावन के प्रथम सोमवार और सोमवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर काले तिल डालकर पानी
से स्नान करें और श्वेत रंग के वस्त्र धारण करें।
-
पूजा करते समय अपना मुंह पूर्व या उत्तर दिशा मे रखें।
-
यदि आपकी कोई विशेष मनोकामना है तो भगवान शिव का अभिषेक दूध, दही, शहद, घी, सरसों का तेल और काले तिल से करें।
नौकरी पाने में रुकावट बन सकते हैं ऐसे जूते
-
अभिषेक के दौरान मंत्रों का जाप अवश्य करें। मंत्रों में गायत्री मंत्र सर्वोपरि
है।
-
शास्त्रों में शीतलता प्रदान करने के गुण के कारण दूध को चंद्र देव से संबंधित
बताया गया है। जो लोग चंद्र ग्रह के दोषों से पीडित हैं वे सोमवार के दिन दूध से
महादेव का अभिषेक करें।
-
अपनी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु गाय का कच्चा दूध शिवलिंग पर चढ़ाएं। डिब्बाबंद
और पैकेट के दूध का प्रयोग न करें।
No comments:
Post a Comment