Wednesday, 23 November 2016

इन चीजों को खोने से आता है दुर्भाग्य.....


शास्‍त्रों में व्‍यक्‍ति के सुखी जीवन हेतु कुछ नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करने से उसे न केवल सुख की प्राप्‍ति होती है बल्कि उसके जीवन की सारी बाधाएं भी दूर हो जाती हैं। इसी तरह शास्‍त्रों में कुछ चीज़ों को लेकर भी नियम बनाए गए हैं। इन चीजों को खोने से अपशकुन होता है और दुर्भाग्‍य आता है। तो आइए जानते हैं किन चीजों को खोने से आता है दुर्भाग्‍य -:

जानें दिसंबर माह का राशिफल


- स्‍वर्ण को पवित्र और पूज्‍य कहा गया है। किसी शुभ मुहूर्त में सोना रीदने से घर में लक्ष्‍मी जी का वास होता है। शास्‍त्रों के अनुसार सोना मिलना अथवा गुम होना दोनों ही अपशकुन माने जाते हैं। स्‍वर्ण गुरु ग्रह से संबंधित है इसलिए माना जाता है कि सोने के खोने से गुरु के नकारात्‍मक प्रभाव मिलने शुरू हो जाते हैं।

केपी पद्धति के अनुसार कब होगा विवाह ?


-  यदि कान की बाली अथवा ईयर रिंग गुम हो जाए तो यह किसी अशुभ समाचार का संकेत माना जाता है।

- नथनी अथवा नाक की लोंग खोने पर बदनामी एवं अपमान झेलना पड़ता है।

क्‍या है टाटा ग्रुप का भविष्‍य : ज्‍योतिषीय विश्‍लेषण


- यदि किसी का मांग टीका खो जाए तो किसी बड़ी मुसीबत के कारण तनाव हो सकता है।

- गले का हार खो जाए तो सुख-समृद्धि में कमी आती है।

- बाजू बंद के खोने से आर्थिक तंगी तो वहीं कंगन के गुम हो जाने से मान-सम्‍मान की हानि होती है।

- अंगूठी खोने से कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या घेर सकती है।

- दाएं पैर की पायल के गुम होने से समाज में प्रतिष्‍ठा में कमी आती है तो वहीं दूसरी ओर बाएं पैर की पायल खोने से यात्रा में दुर्घटना की संभावना रहती है।


- बिछुए को सुहाग का प्रतीक माना जाता है। यदि बिछुए खो जाएं तो इससे   पति के ऊपर संकट बना रहता है। पति का स्‍वास्‍थ्‍य खराब हो सकता है।

No comments:

Post a Comment