अगर आपके घर में
पैसों को लेकर बरकत नहीं है तो ज़ाहिर सी बात है कि आपको कष्टों का सामना करना
पड़ता होगा।
अगर आप भी इस तरह की समस्या से गुज़र रहें हैं तो आपकी समस्या का समाधान है
ये उपाय। इस उपाय को करने से आपके घर में बरकत बनी रहेगी और आपके सारे दुख दूर
होंगें।
- यदि रास्ते
में जाते समय कोई किन्नर नज़र आ जाए तो उसे अपनी सामर्थ्यानुसार दक्षिणा दें।
किन्नर से एक रुपए का सिक्का मांग लें और इस सिक्के को अपने गल्ले या तिजोरी में रखें। कुछ
ही दिनों में आप महसूस करेंगें कि आपकी सेविंग बढ़ती जा रही है।
जानें दिसंबर माह का राशिफल
-
यदि घर में अशांति का
माहौल रहता है तो सूर्योदय के समय जिस लोटे या मटके से घर के सभी सदस्य जल पीते
हैं उस जल को अपने घर के हर कोने में छिड़कें। इस उपाय को करते समय किसी से भी बात
न करें। मन ही मन ‘ऊँ शांति ऊँ’ मंत्र बोलते रहें।
मात्र ये एक उपाय दे सकता है आपको पैसा और प्यार
- अगर आपके घर में कोई लंबे समय से बीमार है
तो किसी भी सोमवार के दिन शिव मंदिर जाकर तांबे के अलावा किसी अन्य धातु के बर्तन
से दूध में काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें। अभिषेक करते समय ऊँ जूं स: मंत्र का जाप करते रहें।
- अगर किसी की बुद्धि कमज़ोर है और पढ़ाई में
उसे सफलता नहीं मिल पा रही है तो आप ‘सर्वस्य बुद्धिरूपेण जनस्थ
ह्रदि संस्थिते। स्वर्गापवर्गके देवि नारायाणि नमोस्तुते।।‘ इस
मंत्र का तुलसी की माला से 108 बार रोज़ जाप करें।
- अगर कोई मनचाही नौकरी पाना चाहता है तो शनिवार
को हनुमानजी के मंदिर में जाकर सवा किलो मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगाएं। घी का
दीपक जलाएं और मंदिर में ही बैठकर लाल चंदन की या मूंगा की माला से 108
बार नीचे लिखी चौपाई का जाप करें -
चौपाई - कवन सो काज कठिन जग माही।
जो नहीं होय तात तुम पाहिं।।
इसके बाद 40 दिनों तक
रोज अपने घर के मंदिर में इस चौपाई का जाप 108 बार करें।
शीघ्र ही आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।
No comments:
Post a Comment