Showing posts with label Jupiter transit in Virgo. Show all posts
Showing posts with label Jupiter transit in Virgo. Show all posts

Friday, 27 May 2016

जानिए गुरू का कन्‍या राशि में गोचर- 11 अगस्‍त 2016.....


11 अगस्‍त को 2016 को गुरू कन्‍या राशि में गोचर करेगा। कन्‍या एक दोहरे स्‍वाभाव वाली राशि है इसलिए यह गोचर कन्‍य राशि के जातकों में कन्‍फ्यूजन भर देगा। वो कभी तो बहुत मन से काम करेंगे और कभी छोड़-छाड़ कर किनारे हो जाएंगे। 
दो चीजें जो इस गोचर के दौरान अच्‍छी हो रहीं है उनमें से पहली है कि गुरू राहू को छोड़ रहा है और उस पर जो शनि की दृष्‍टि पड़ रही थी उससे भी आगे निकल जाएगा। वह जातक जो गुरू की दशा और भुक्‍ति से गुजर रहे हैं उन्‍हें इस गोचर का सबसे ज्‍यादा प्रभाव मिलेगा। तो आइए देखते हैं इस गोचर का 12 राशियों पर प्रभाव:

मेष: गुरू छठे भाव में है जिस कारण सेक्‍स की ओर आपका आकर्षण जरूरत से ज्‍यादा होगा। जिसकी वजह से बीमार होने की संभावना भी है।खाना अनियंत्रित हो जाएगा जिसकी वजह से आलस ज्‍यादा आएगा और इस गोचर के खत्‍म होते होते अपने वजन में भी वृद्धि देखेंगे।सचेत रहे और ऐसा कुछ न करें जो आपके बदनाम होने का कारण बन जाए। इस गोचर के दस दिन पहले से इसके खत्‍म होने के 20 दिन बाद तक यह खतरा आप पर बना रहेगा।
वृषभ: गुरू की मूल त्रिकोण राशि यहां 8वें भाव में आती है जिस कारण कई बार गुरू 11वें भाव का स्‍वामी होने के बाद भी उस भाव के फल नहीं देता।आपका रूझान धार्मिक अनुष्‍ठानों और कार्यों में ज्‍यादा रहेगा। इस कारण सामाजिक दायरों का भी विस्‍तार होगा।आप लव गुरू की भूमिका में भी नजर आएंगे और कुछ ऐसा करेंगे जिससे स्‍वयं के आत्‍मसम्‍मान को ठेस पहुंचेगी।12वें भाव का स्‍वामी होने के कारण गुरू बच्‍चों को कुछ परेशानी में डाल सकता है। 
आगे पढ़िए 

Saturday, 21 May 2016

JUPITER TRANSIT IN VIRGO (11TH AUGUST 2016): EFFECTS ON YOU


Jupiter will enter Virgo on 11th August 2016. Virgo is a dual but earthy sign. Thus we see a steadiness in Virgo`s at times and insincerity at times. I was going through the horoscopes of major riots happened in India and the severest were done when Jupiter was in a dual Sign.
Aries: As a planet, Jupiter in sixth house will cause over indulgence in sex. You may start over eating and gain weight. You may become lazy. Jupiter is also the lord of 9th and 12thIt will cause some dent in your luck factor. 
Taurus: The mool trikona of Jupiter falls in your 8th This is why, many times, Jupiter fails to deliver as the 11th house lord for you. You will indulge more in your religious practices; your social circle will increase. People will prefer to consult you over others in matters of trust. 
Gemini: This is the other sign in which major riots have taken place in India between Hindus and Muslims. You will have favors from seniors. You will get promotion in your work sphere; it can be increase in your stature or an actual promotion. You will be liked by your seniors.
Cancer: Jupiter exalts in this sign. It will be in the third bhava from this sign.you may feel that your average body temperature has risen above normal but there will be no fever.