शरीर के प्रत्येक अंग और भाग से मनुष्य के व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है। चेहरे की बनावट से लेकर पैरों के तलवे तक व्यक्ति के आचार-विचार के बारे में बताते हैं। नाखूनों से भी किसी व्यक्ति के जीवन एवं उसके व्यवहार और व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है। आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह आपके नाखूनों की बनावट आपके व्यवहार के राज़ खोलती है -:
 इसके अलावा यदि नाखून के मध्य का गड्ढा काफी बड़ा है और वह चम्मच के समान दिखाई दे रहा है तो उस व्यक्ति को चर्मरोग होने की संभावना रहती है।
– नाखून का मध्य भाग कछुए की पीठ की तरह उभरा हुआ हो तो फेफड़े से जुड़ा कोई रोग हो सकता है।
– यदि नाखून पर खड़ी धारियाँ और सफेद धब्बे हों तो यह जीवन में तनाव की निशानी है। नाखूनों का रंग पीला हो तो इसकी आशंका और अधिक बढ़ जाती है।
– नाखून पर आड़ी धारियाँ भी व्यक्ति के निरंतर मानसिक आघात की ओर इशारा करती हैं।

 
No comments:
Post a Comment