Wednesday, 24 February 2016

क्‍या है ऋतिक का भविष्‍य : ज्योतिषीय आकलन


बॉलीवुड के  स्‍टार ऋतिक रोशन का जन्‍म 10 जनवरी 1974 को हुआ जिसके अनुसार उनकी जन्‍म कुंडली इस प्रकार है-:
उनकी अंतिम फिल्म   बैंग अंग्रेजी की लगभग सभी फिल्मों को जोड़ तोड़ कर बनायीं हुई फिल्म थी जिसमें मुझे ३-४ बार नींद भी आ गयी थी | ऐसी फिल्में जब हिट हो जाती हैं तो इस कहावत पर पूर्ण भरोसा करना ही पड़ जाता है “भारत में कुछ भी हो सकता है ” | नए साल में नई उम्‍मीदों के साथ ऋतिक की नई फिल्‍म ‘मोहन जोदड़ो’ प्रदर्शित होने वाली है जिसे आशुतोष गोवारिकर निर्देशित कर रहे हैं। दोनों की ये जोड़ी आखिरी बार जोधा अकबर में दिखाई दी थी और यह फिल्‍म उस समय की सबसे बड़ी हिट मूवीज़ में शुमार थी और इसे कई अवॉर्ड भी मिेले थे।
इनके जन्म के समय मंगल अपनी उच्च राशी में था और गुरु अपनी नीच राशी में | १९-१०-१९९८ से इनकी शुक्र की महादशा चल रही है | नवम्बर २०१४ में इनका तलाक हुआ था | तब इनकी शुक्र – बुध – बुध की दशा थी |
नकी कुंडली के अनुसार सप्तम का उपनक्ष्त्र स्वामी शनि है | शनि स्वयं ही एक द्विस्वभाव राशी में है और काफी पीढित भी है | शनि मंगल की राशी में है और केतु से युति योग में है और सूर्य से द्रष्ट भी है | ऐसी स्थती में विवाह का चलना मुश्किल ही होता है | ये सभी क्रूर और विच्छेदक गृह हैं |
2008 में ऋतिक राहु के अंतर से गुजरे जो कि 11वें घर का प्रबल कारक है। इसका योग 10वें घर से भी हुआ। जिसकी वजह से वे एक हिट फिल्‍म दे पाए। 2014 में शुक्र शनि की अंतरा के चलते साधारण सी पटकथा के बावजूद उनकी फिल्‍म ने अच्‍छा कारोबार किया।
ऋतिक अब ‘मोहन जोदड़ों’ से वापसी कर रहे हैं। इस साल वे बुध की अंतरा से होकर गुजरेंगें। सूत्रों के अनुसार यह फिल्‍म 12 अगस्‍त 2016 को रिलीज होगी और उनकी कुंडली में यह समय होगा शुक्र, बुध और राहु का। ऋतिक के लिए राहु और बुध जीवन में सकारात्‍मकता को लेकर आएंगें।
शनि के गोचर में लग्‍न में होने के ही कारण उनकी फिल्‍म के रिलीज होने में इतनी देरी हो रही है। ऋतिक की जन्‍म कुंडली के अनुसार शनि की द्रष्टि 10वें घर पे भी है । फिल्‍म की रिलीज तो जनवरी 2016 में होनी थी पर कुछ कारणों से ये अटक गई।
बॉलीवुड में तो अमिताभ बच्‍चन, अजय देवगन अक्षय कुमार और खान तिकड़ी का डंका बजता है और जहां तक ऋतिक रोशन की बात है तो उनकी कुंडली के अनुसार उनकी झोली में ज्‍यादा हिट फिल्‍में नहीं आएंगी। अगर उनके करियर पर नजर डालें तो पता चलता है कि ऐसी बहुत ही कम फिल्‍में हैं जिसे उन्‍होंने अनपे दम पर हिट लिस्‍ट में शामिल किया हो। ऋतिक के सफल भविष्‍य की कामना करते हैं।

बदल रहें हैं नरेंद्र मोदी के सितारे….अब बोलेंगे नही कर के दिखायेंगे


प्रधानमंत्री के सितारे जल्द ही  मजबूत स्थिति में आने वाले हैं। मोदी जी जबसे प्रधानमंत्री बने तब से उनका मूल स्वाभाव काफी बदला-बदला सा नजर आ रहा था।  ऐसे में मोदी समर्थक मोदी जी की चुप्पी को लेकर काफी समय से असमंजस की स्थिति में थे लेकिन अब उनके लिये खुशी की बात है की भारत का शेर जल्द ही गरर्जने वाला है।

जी हां मोदी जी के ग्रह इस समय बडे परिवर्तन की ओर इशारा कर रहे हैं। मंगल का वृश्चिक संचार उन्हे कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने की प्रेरणा देगा तथा शनि व मंगल की युति मोदी जी के विरोधियों को बडा सबक सिखाने वाली है। दूसरी ओर मोदी जी की दशा उन्हे कडे और नपे-तुले फैसले लेते हुये दिखायेगी।

अगले चार माह मोदी जी के लिये निर्णायक साबित होंगे। इस समय मोदी जी आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर खुलकर सामने आयेंगे। पाकिस्तानी और आईएस0आईएस0 आतंकवादी संगठनों के लिये मोदी जी इस समय बडे फैसले लेते हुये दिखेंगे,  इसके अतिरिक्त वे धर्म पर भी खुलकर बोलेंगे। मोदी जी की वर्तमान दशा और गोचर उन्हे को हीरों के रूप में दुनिया के सामने लेकर आयेंगे।
नरेंद्रमोदी जी क्या क्या करना चाहते है देश के विकास के लिये.. और बडे बडे ज्योतिषियो का  कहना है कि वो दूसरी बार  भी प्रधानमंत्री बनेगे.. जानने के लिये क्लिक करे ।

Saturday, 20 February 2016

नरेंद्र मादी जी की भविष्‍य की संभावनाएं: ज्योतिषीय आकलन


आगामी सितंबर में 66 वर्ष पूरे करने वाले नरेंद्र मादी जी का जन्‍म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। जिसके अनुसार उनकी जन्‍म पत्रिका इस प्रकार है-:

29-12-2012 से ही मोदी जी की चंद्र महादशा चल रही है। चंद्रमा उनकी कुंडली में अनेक योग लेकर बैठा हुआ है – दशम का स्वामी होकर धन भाव में है और मंगल से उसकी युति है । इसे लक्ष्‍मी योग भी कहा जाता है। इस जन्‍म पत्रिका की सबसे अच्‍छी बात है कि इसमें राहु और केतु 6-12 की अक्षरेखा पर हैं जो मेरे अनुसार सबसे कम हानि के योग को दर्शाता है। केतु का इस घर में होना मोक्ष और सन्‍यास प्रदान करता है। मोदी जी का भी यही मानना है और वे कई बार अपने भाषण में भी ये बात कह चुके हैं कि वे राजनीति में आने से पहले सन्‍यासी बनना चाहते थे।
लग्‍नेश का 11वें घर में होना एक अन्‍य उत्‍तम योग बना रहा है | राशि कुंडली में शुक्र 11वें घर में शनि के साथ संयुक्‍त है जो कि तुला राशि के लिए केंद्र त्रिकोणाधिपति के रूप में योगकारक ग्रह है। भाग्येश उच्च का है तथा अपनी ही रही में है , यह 12वें भाव में है किन्तु इससे अधिक हानि नहीं है |
नरेंद्र मोदी जी के शानदार करियर पर नजर डालने पर पता चलता है कि वे लगभग 13 वर्ष तक गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहे | अब वे भारत के प्रधान मंत्री हैं | ये उपलब्‍धियां किसी भी व्‍यक्‍ति के लिए गौरवान्‍वित करने वाली हैं। मोदी जी 2001-2014 तक गुजरात के मुख्‍यमंत्री पद पर रहे। ये समय शुक्र की महादशा का था। शुक्र भाव चक्र में दशम में है और अपने ही नक्षत्र में विराजमान है | ये सूर्य के उप नक्षत्र में है जो की 11वें भाव में स्थित है।
10वें भाव का उपनक्षत्रस्‍वामी बृहस्‍पति है जो कि राहु के नक्षत्र और उपनक्षत्र में है। 3,5,6,9,11 घर का कारक राहु है जिसमें से सबसे प्रबल कारक 11वें भाव का है। इसमें कोई आश्‍चर्य वाली बात नहीं है कि शुक्र महादशा के चलते उन्‍हें मुख्‍यमंत्री पद की उम्‍मीदवारी का मौका मिला। शुक्र के पश्‍चात् सूर्य की दशा आरंभ हुई जो कि 11वें भाव का अत्‍यधिक प्रबल कारक है। सूर्य दशा के चलते हमने उन्‍हें राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बढ़ते हुए देखा है और सूर्य की दशा समाप्‍त होते होते वे बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के प्रबल उम्‍मीदवार बन गए। 2013 में भी प्रश्‍न कुंडली के द्वारा मैंने नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की प्रबल संभावना की भविष्‍यवाणी की थी।
आने वाले समय में उनसे अपेक्षित कार्य हैं-:
वर्तमान समय में मोदी जी 4-2-2017 तक चंद्रमा दशा और बृहस्‍पति अंतरा से गुजर रहे हैं। प्रधानमंत्री पद पर उनका कार्यकाल 2019 तक बना रहेगा। सूर्य की तरह चंद्र भी 11वें घर के साथ-साथ 1,10,4,5 का अच्‍छा कार्येष है। २०२४ तक वे ही भारत के प्रधानमंत्री रहेंगे यह निश्चित है | 11वें घर के सबल कार्येष बुध की प्रत्‍यंतर दशा 2019 में रहेगी । जिससे उनकी जीत सुनिश्‍चित है।
मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही विपक्षी दलों ने उनके द्वारा किए गए किसी भी कार्य में रूकावट लाने और देश की प्रगति में बाधा लाने का कार्य बहुत अच्‍छे से किया है। हाल ही में देश के प्रतिष्ठित संस्‍थान जेएनयू में हुए हंगामे की वजह से देश की शांति और गरिमा में कमी आई। निजी तौर पर मेरा मानना है कि राज द्रोहियों को जितना जल्‍दी हो सके दूसरी दुनिया भेज देना चाहिए लेकिन कानून का न्‍याय करने का अपना एक अलग तरीका है और मुझे देश की कानून व्‍यवस्‍था में पूर्ण विश्‍वास है। ये मुद्दा भी जल्‍द ही सुलझ जाएगा। लोक सभा की कार्यवाही बाध्‍य करने के लिए विपक्षी निरर्थक मुद्दों को उठाएंगें लेकिन भारत की प्रगति की राह मोदी जी के नेतृत्‍व में निरंतर अग्रसर रहेगी।
मई के पश्‍चात् बृहस्‍पति मार्गी होगा और अगस्‍त 2016 तक बृहस्‍पति, सिंह राशि में रहेगा जो की उनका 11वां घर होगा | इस समय में पूरे देश के लिए अनेक सकारात्‍मक बदलाव आने के संकेत हैं एवं देश आर्थिक तौर पर भी मजबूत होगा। 2016-17 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्‍थायी सीट मिलने के आसार बहुत ही प्रबल हैं।
अगले वर्ष शनि तीसरे घर में परिवर्तन करेगा और मोदी जी की कुंडली में फरवरी से शनि की अंतर दशा आरंभ होगी।
मोदी जी के लिए भविष्‍यवाणी -:
लगातार अगली बार भी मोदी जी ही प्रधानमंत्री पद का ताज पहनेगें।
उनके नेतृत्‍व में भारत को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद् में स्‍थायी सदस्‍यता का मौका मिलेगा।
अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भारत एक मजबूत देश के रूप में उभरकर सामने आएगा।
मोदी जी देश की गरिमा और लोकप्रियता को सकारात्‍मक तरीके से एक नये आयाम तक लेकर जाएंगें।

पढे अपना और अपनो का दैनिक राशिफल और क्लिक करे लिंक पर और जाने अपनी लव लाइफ और करियर के बारे मे .....

Thursday, 18 February 2016

अबू बकर अल बगदादी : मृत्यु कब : के पी ज्योतिषीय विश्लेषण


हाफिज सईद की तरह मानवता को शर्मसार करते हुए अबू बकर अल बगदादी का भी घिनोना चेहरा दुनिया के सामने आया है। पुतिन से लेकर ओबामा तक जिस शख्स की मौत की कामना करी जा रही हो उसका मरना तो निश्चित ही है किन्तु कब ? इस आदमी की मृत्‍यु के बारे में विचार करते हुए मेरे हाथ में 43 नंबर की पर्ची आई जिसके आधार पर 43 नंबर की प्रश्न कुंडली इस प्रकार है-:
मृत्‍यु का समय मारक और बाधक ग्रहों की अवधि में निकट आता है। इस कुंडली में मारक गृह स्वयं लग्नेश बुध है और मारक और बाधक ब्रहस्पति है |बुध स्वयं ही लग्नेश होकर और मारक होकर अष्टम भाव में है जो की इस व्यक्ति की अल्पायु की सूचना दे रहा है |
निम्‍नलिखित ग्रह 2 और 7 के घर के कार्येष हैं-:
निर्णय के समय रूलिंग गृह निम्न हैं -:
लग्न नक्षत्र स्वामी—शनि
लग्न-: कर्क
चंद्रमा नक्षत्र स्वामी-: सूर्य
राशी-: वृषभ
दिन स्वामी-: सोमवार
रूलिंग में शनि गृह उच्च दर्जे का कार्येष है और इसी का अंतर भी चल रहा है | इसका अंतर ११-१०-२०१६ तक रहने वाला है |शनि स्वयं ही बुध के नक्षत्र में है और शनि छठे भाव में है | बुध अष्टम में है जो की मृत्यु स्थान है | अतः शनि के अंतर में इसकी मृत्यु निश्चित है |
अष्टम भाव का उपनक्ष्त्र स्वामी मृत्यु के कारण अथवा प्रकार को दर्शाता है , कुंडली का अष्टम भाव का उपनक्ष्त्र स्वामी बुध है जो की जहरीली गैस , दम घुटने , स्नायु विकार , तंत्रिका तंत्र के विकार के कारण मृत्यु दर्शाता है | बुध स्वयं ही अष्टम में है | शनि का छठे भाव में होना रोग ग्रस्त होकर मृत्यु दर्शाता है | मंगल और राहू का प्रत्यंतर इस व्यक्ति के लिए घटक सिद्ध होगा | ऐसी आशा की जा सकती है की जून के मध्य से अगस्त अंत तक में इसकी मृत्यु की पुष्टि हो जायेगी | यह दर्दनाक मृत्यु को प्राप्त होगा | गोचर के अनुसार ऐसी भी एक क्षीण संभावना है की इसकी मृत्यु जनवरी २०१६ माह में ही हो चुकी है हो और उस पर पर्दा डाला गया हो |

पढे अपना और अपनो का दैनिक राशिफल और क्लिक करे लिंक पर और जाने अपनी लव लाइफ और करियर के बारे मे .....

केजरीवाल की मुसीबत बढायेंगे आप मंत्री……ASTROVIDHI PREDICTION


अरविंद केजरीवाल को राजनीति में आये हुये अभी बहुत ही ज्यादा समय नही  हुआ है लेकिन बडे बडे राजनितिज्ञ भी इनसे राजनिति का पाठ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सीख रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की बेबाकी, निडरता और सधारणता के कारण ही आम आदमी इनमें अपनी झलक देखता हैं। अपनी इसी बेबाकी और निडरता के कारण अरविंद केजरीवाल अधिकतर विवादों में ही घिरे रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल की जन्म कुंडली में कई ऐसे ग्रह है जिनकी वजह से केजरीवाल ने विवादों में रहते हुये  अत्यधिक प्रसिद्धि प्राप्त करी है। अरविंद केजरीवाल के जीवन में एक बार फिर उतार-चढाव वाला समय शुरु हो गया है। फरवरी माह में 6 ग्रहों ने राशि परिवर्तन किया हैं जिनके प्रभाव से अरविंद कुछ बडी घोषणायें कर सकते हैं। इस समय ये पहले से अधिक आक्रमक होते दिखेंगे तथा नये विवादों को जन्म देंगे।

अगले 3 से 4 माह अरविंद केजरीवाल जल्दबाजी में कुछ गलत फैसले लेते हुये भी दिखेंगे। इस दौरान इनके अपने कुछ लोग ही इन्हे ज्यादा परेशान करेंगे। अरविंद जी इस समय अपनी कुछ घरेलु समस्याओं को लेकर चिंतित हो सकते हैं साथ ही इस समय इन पर किसी प्रकार की चोट या शारीरिक परेशानी भी हो सकती हैं। अरविंद केजरीवाल को समझना इस समय कठिन होगा और अपनी बातों से ही पलटते हुये दिखेंगे। जन्ता उनके प्रति और अधिक नकारात्मक होगी।

पढे अपना और अपनो का दैनिक राशिफल और क्लिक करे लिंक पर और जाने अपनी लव लाइफ और करियर के बारे मे .....

Monday, 15 February 2016

करियर राशिफल 2016 ‘कर्क राशि’


कर्क राशि जातकों के लिये 2016 वर्ष सफलता और असफलता दोनों के ही अनुभव करवायेगा। वर्ष की शुरुआत आपके कार्य क्षेत्र में उन्नति के अवसर प्रदान करेगी। मान सम्मान की बढोत्तरी होगी अतिरिक्त जिम्मेदारियां बढेंगी। जनवरी फरवरी के माह में कार्यस्थल पर कर्मेश मंगल का तुला राशि में स्थित होकर कर्म स्थान को देख रहा है इस प्रभाव के कारण  आपका आत्मविश्वास बढा हुआ रहेगा तथा इस समय सभी सहकर्मियों का साथ मिलेगा।

 कर्क राशि जातकों के जीवन में अस्थिरता एक बडी वजह होती है जिसके कारण इनका कार्यक्षेत्र प्रभावित होता है। मार्च अप्रेल तथा मई के माह में आपके कार्य क्षेत्र में अनेक बदलाव देखने को मिलेंगे। इस समय कुछ विरोध का सामना करना पड सकता है तथा अनचाही यात्रा या स्थान परिवर्तन के कारण चिंताये रहेंगी। इस समय सावधानी से रहें बने बनाये काम बिगड सकते है। इस समय व्यापार क्षेत्र में निवेश करने से सावधान रहे।
जुन माह में आपको बिगड रहे कामों को सुधारने का मौका मिलेगा। वर्ष केअंतिम दो तीन महिने आपके कार्यो के लिये सकारात्मक स्थिति तैयार करेंगे इस समय आपकी आर्थिक स्थिति तेजी से सुधार की और बढेगी। आय के साधन बढेंगे तथा कुछ अचानक धन लाभ भी हो सकता है। धन स्थान पर राहु की स्थिति आपको धन देने के अलावा अनेक विवादों से भी युक्त रखेगी।

शिक्षार्थी वर्ग को विशेष तैयारी करनी होगी। इस वर्ष आपको सकारात्मकता से भरें कदम उठाने होंगे क्योंकि इस समय शत्रु बलवान रहेगा। निवेश आदि या तो न करें या फिर सोच समझ कर करें। इस वर्ष के आरम्भ से लेकर अंत तक आपके उपर अनेक जिम्मेदारियां रहेंगी।
उपाय एवम सलाह- कर्क राशि पर चंद्र ग्रह का अधिकार है जिस कारण छोटी छोटी बाते भी आपकी भावनाओं को प्रभावित करती है। आपको दृढ निश्चयी होकर निर्णय लेने होंगे। भगवान शिव का पूजन अत्यधिक लाभ देने वाला होगा। रुद्राअभिषेक करायें। लम्बी योजनाये बनाये तथा उस पर अम्ल करें |
अपना कर्क वार्षिक राशिफल से जाने कैसा होगा आपका वर्ष 2016 वार्षिक राशिफल

करियर राशिफल 2016 ‘मिथुन राशि’


मिथुन राशि जातकों के वर्ष 2016 कार्य में विस्तार करने वाला होगा। 2016 की शुरुआत कुछ चिंतायुक्त हो सकती  है लेकिन इस वर्ष काफी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा। आपके कार्यक्षेत्र में अनेक उतार चढाव देखने को मिलेंगे। इस समय आप अपने कार्यक्षेत्र को बदलने का प्रयास कर सकते हो। सरकारी नौकरी वाले जातकों पर लगे आरोपो से राहत मिलेगी।

इस वर्ष आपके कार्य क्षेत्र और सप्तम स्थान से राहु केतु का प्रभाव खत्म होगा जो की आपके कार्य में सुधार की ओर इशारा करता है। इस वर्ष आपको किसी प्रकार की पार्टनर शिप में कार्य करने का मौका प्राप्त हो सकता है। व्यापारियों के लिये इस वर्ष का प्रारम्भ थोडा खराब हो सकता है लेकिन बाद का समय अत्यधिक धन लाभ और कार्य क्षेत्र में विस्तार के संकेत देते है।
मिथुन राशि के कर्म स्थान से त्रिकोण स्थान पर शनि की स्थिति बनती है जो की अशुभ जनक है लेकिन जब कार्य स्थान पर शनि और गुरु का संयुक्त प्रभाव पडता है उस समय जातक अत्यधिक नाम व प्रतिष्ठा प्राप्त करता है। अगस्त के बाद से गुरू का कर्म स्थान पर पूर्ण प्रभाव होगा। कन्या का गुरु लाभदायी स्थिति दर्शाता है।
मिथुन राशि जातको के लिये 2016 वर्ष अपने प्रयत्नों द्वारा सफलता प्रदान करने वाला होगा। इस वर्ष कर्ज लेनदेन आदि से राहत मिलेगी। पिता के कार्यो को अपना सकते हो। गुरु का प्रभाव एडवाइस,शिक्षा विभाग से जुडे कार्य, कानून या नियमों को बनाने वाले, दवाई औषधी विक्रेता, बैंक अधिकारी, दुकानदार तथा खेलकूद आदि से जुडे लोग विशेष रूप से लाभंवित होंगे।
उपाय व परहेज – लालच में आकर कोई कदम न उठाये। जल्दबाजी या जल्दी बाजी के कामों से बचें। सुगमता के चक्कर में शार्टकट जैसे रास्ते न अपनाये आपके साथ धोखा भी हो सकता है। यदि अनेक समस्या आ रही है और लाभ नही मिल पा रहा हो तो इसका कारण आपकी जन्म कुंडली के ग्रह व दशा हो सकती है। भगवान विष्णु का पूजन करें। धार्मिक स्थल पर स्नान आदि करना उत्तम होगा।
जानिये कैसा रहेगा आपका वर्ष 2016 वार्षिक राशिफल..... जानने के लिये क्लिक करे।

Saturday, 13 February 2016

करियर राशिफल 2016 ‘वृषभ राशि’


वृषभ राशि जातक अत्यधिक मेहनती व परिश्रम कुशल होते है। शुक्र का प्रभाव जातक के प्रत्येक कार्यो में सौंदर्यता की झलक दर्शाता है। तो दूसरी तरफ कर्म स्थान का मालिक शनि निरंतर परिश्रम दर्शाता है। वृषभ राशि जातक आसानी से दूसरों पर विश्वास कर लेते हैं। 2016 वर्ष इनके कार्य क्षेत्र में अत्यधिक सफलता देने वाला होगा।। वर्ष के प्रारम्भ में दशमेश के साथ युति कर शुक्र सप्तम स्थान पर स्थित है। शनि व शुक्र का संयुक्त प्रभाव व्यक्ति के प्रयासों में सफलता दर्शाता है।

इस साल आपके कार्यो में काफी उतार चढाव देखने को मिलेंगे। अधिकारियों से विवाद हो सकता है। इस समय आपके कार्यो में विरोधी अनेक कमियां निकालेंगे और आपकी गलतियों पर नजर रखेंगे। फरवरी और मार्च माह आपके कार्यो में दिक्कत दे सकता है। दशम स्थान पर सूर्य का गोचर तथा राहु- गुरु का प्रभाव कार्य क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इस समय आपको सावधानी पूर्वक कदम उठाना होगा। आपको कार्य में अचानक से अनेक समस्या आ सकती है। ये समस्या 25 से 35 दिन तक आपको प्रभावित करेंगी।

जून माह से आपके कार्यो में राहत होगी इस समय शिक्षार्थी तथा नौकरी की तैयारी करने वाले जातक विशेष रूप से लाभंवित होंगे। रिसर्च या ज्ञान के लिये यह समय उत्तम रहेगा। गुरु का लग्न पर प्रभाव धन से दूर अवश्य करता है लेकिन ज्ञान व शिक्षा से जोडता है। शनि की गोचरीय स्थिति वृश्चिक राशि में शुभ नही है। गुस्से या जल्दबाजी से बचना होगा।
उपाय एवम परहेज- इस वर्ष वृषभ राशि के कार्यो में अत्यधिक सुधार होगा। यदि आपको लाभ नही मिल पा रहा होतो अपनी दशाओं की तरफ ध्यान दे तथा निम्न उपाय करें-
1- देवी की उपासना करें। गरीब या विधवा स्त्रियों को सफेद वस्त्र धारण करने को दें।
2- प्रत्येक शनि वार के दिन शनि मन्दिर जाये तथा काली वस्तुओं का दान करना उत्तम रहेगा।
3- गाय को हरी घास खाने को दें।
4- मंगल में बुध की दशा न हो तो ओपल या हीरा धारण करें।
जानिये कैसा रहेगा आपका वर्ष 2016 वार्षिक राशिफल..... जानने के लिये क्लिक करे।

करियर राशिफल 2016 ‘मेष राशि’


मेष राशि जातक अत्यधिक कर्मठ और परिश्रमी होते है। 2016 का समय अनेक प्रकार से आपके कार्य क्षेत्र को प्रभावित करेगा। मेष राशि जातक मशीनरी व बल पूर्वक कार्यो में अधिक रुची रखते है। मेष राशि का स्वामी मंगल होने से इनके जीवन के सभी क्षेत्रों में मंगल का प्रभाव स्पष्ट लक्षित होता है।
वर्ष के प्रारम्भ में मंगल का तुला राशि में संचार रहेगा तथा लग्न व कार्य स्थान पर मंगल का दृष्टी प्रभाव अत्यधिक सफलता प्रदान करने वाला होगा। साथ ही मंगल का अपने नक्षत्र चित्रा में गोचर, रुके हुये कार्यो में उर्जा संचारित करने का कार्य करेगा। इस समय कर्मेश धनेश तथा लग्नेश का धन स्थान पर दृष्टी प्रभाव व्यक्ति के धन सम्बंधि कार्यो को सफल करता है।
इस समय नौकरी या किसी इंटरव्यूं की तैयारी आपके लिये उत्तम रहेगी। प्रतिद्वंदी पर अधिकार रहेगा। वर्ष के आरम्भ में षष्ठेश बुध का कर्म स्थान पर प्रभाव थोडी परेशानी अवश्य उत्पन्न करेगा परंतु ये समस्यायें अधिकतर मानसिक ही होगी। दशमेश का अष्टम स्थान पर प्रभाव कार्य क्षेत्र में काफी बदलाव करने वाला होगा। फरवरी के बाद आपको कार्य के लिये जन्म स्थान से दूर जाना पड सकता है। यह स्थिति विदेश लाभ करवाती है।
शनि का प्रभाव कार्य क्षेत्र में विलम्ब कर सकता है। इस समय सावधान रहे अधिकतर कार्य आपके टाले जा सकते है। इस साल आपके सामने कार्य में प्रगति के कई बडे अवसर आयेंगे। उचित दशा आपके करियर को सफलता के शिखर पर पहुंचा सकती है।
साल 2016 का जुलाई के पश्चात का समय वर्ष का सबसे अधिक लाभदेने वाला समय होगा इस समय कार्यक्षेत्र में सभी प्रकार की मनोकामना सिद्ध होगी। गुरु का त्रिकोण प्रभाव आपको गलत कार्यो में हानि दे सकती है। अन्यथा गुरु का प्रभाव आपके लिये शुभदायक होगा। यदि दशा उचित न हो तो उसका समाधान अवश्य करायें।
जानिये क्या कहती है आपकी करियर रिपोर्ट और कैसा रहेगा  2016 वर्ष मे आपका करियर ......

Friday, 12 February 2016

CAREER HOROSCOPE 2016- PISCES


10th and 6th house mainly decide about the state of salaried careers, in your case the 10th lord is himself the Lord of ascendant, Jupiter. Sun the royal planet is your 6thhouse lord. Mercury is the badhaka for as this is a dual ascendant.
Jupiter is transiting in your 6th bhava till august and then it will change to Virgo, your seventh house. Those running Jupiter DBA will get to see good effects in their job front and will have very high chance to get a good job with a better salary, but there will be delay till the last moment so do not lose hope and keep going for interviews and meeting people and placement agencies, Saturn will be aspecting Jupiter and thus there will be delay till august.

People with Saturn dasa will see that they are getting results but things are taking more time and results are not of much use to them. The delaying nature of Saturn is very irritating so please bear in mind that you will get things done but after the due date. Your connection with people in foreign lands will improve and those into EXIM industry will have new professional relations till Saturn is in this house.
Rahu is going to afflict your sixth house for lone time. Rahu is considered to be a benefic in this house but since it is not a planet at all and just a shadow, it gives very varied results depending upon many factors. You will be having the effect of Saturn actually and of sun if you will have DBA of rahu. Rahu will also be in the stars of Mars, Rahu, and Jupiter in the time to come and when it will reach its own star that time will be troubling.
Read Pisces Daily Horoscope and Pisces Weekly Horoscope. Find meaning and guidance for today and  every week.
Ketu is the moksha karaka in this 12th house. Thus it is not going to have much to do with your professional career as such. But apart from interest in religion etc ketu may give you insomnia which may affect your work performance.
Remedial Measures:
  • Recite Shani Stotra daily.
  • Recite Shree suktam daily.
  • Recite Hanuman Chalisa daily.
Read your yearly horoscope for 2016 by clicking here: Pisces Horoscope 2016

CAREER HOROSCOPE 2016- AQUARIUS


10th and 6th houses are seen for career or salaried professionals. You are going to have a good time till coming 4-5 years as Saturn is presently transiting your 10th bhava and then it will go to 11th bhava, a place which is best for ascendant lord to be in, but all this will be good only if your are running mahadasha of Saturn or antara otherwise the good effects will be less and you will not be able to jump to high positions like those who are having Saturn period in their charts. Even when Saturn will transit to 12th bhava it will be his own sign so the troubles will not be much.

Venus is the badhaka planet though it is the planet having luck in his designation, mars is the lord of tenth house and this year mars will be troubled himself because of its retrogression and in return it is going to create good and bad incidents for you. Moon owns the sixth bhava and is a natural benefit but having a malefic ownership. Mars will move to Sagittarius in September and till then it will be roaming between Scorpio and Libra thus your 9th and 10th house will have activity this year.

Those with Jupiter dasa will not gain much because it is going to 8th house in august, even till august it will be afflicted with rahu, though rahu will not be able to do much harm still there will be uncertainty in your mind regarding your future career and the outcomes of your inputs. Rahu is an expert in troubling mind and thought process.

Ketu will be in ascendant itself so it will represent Saturn and 10 bhava along with 2 and 11 houses, rahu too will represent these houses due to aspect of Saturn on 7th house but it will show its adverse effects on other parts of your life and also on professional front. Ketu will be giving health issues and not much if adverse has to be reckoned. So more or less there is not much to worry.
It will be a smooth sail for most of the natives.
Remedies:
  • Hanuman chalisa is must for you, recite morning and evening without fail.
  • Recite Bajrang baan daily.
  • Recite shani stotra.
  • Wear yellow shirts; keep a yellow handkerchief with you.

Read your yearly horoscope for 2016 by clicking here: Aquarius Horoscope 2016

Thursday, 11 February 2016

Career horoscope 2016- Capricorn


It very rarely happens that only good happens with a human and no one is exception. When ascendant lord is posited in the 11th bhava in natal chart it is a happy go lucky situation and almost the same happens when the same planet is transiting in 11th bhava. Your ascendant and second house lord Saturn is transiting in the 11th bhava and it is going to be there till 2017 beginning so make the most of it IF you are running DBA of Saturn in your natal horoscope. Many good things are ready to happen if the dasa is of Saturn.

Though Jupiter is a malefic for you just like mercury is for cancer natives, but it is transiting in 8th bhava and though it is bound to give more problems but rest assured there will be sudden good happenings too if you are having Jupiter DBA. That may not be directly linked with your career but other things of life may get better.

Ketu is the culprit for coming 18 months, Jupiter will move to 9th house in august, but ketu transit in this house is always doing something bad for the native. You will see that your relations in office are not getting good but are getting bad after January. But in any case, it won’t be able to do much harm because of the aspect of the ascendant lord on the ascendant. Those with ketu antara should remain cautious as they may hear bad news any time regarding their profession.

The way to negate it is do not be carried away in your ego of being a knowledgeable person and be polite to all. You will have to listen to others more and talk lesser and talk better. Keep control on your official communications whether they are verbal or electronic or print. Remember, it will be some wrong decision or behavior of yours which will create problem for you.
Though Rahu is also going to create issues but those will be negated by Jupiter and Saturn.
Remedies:
  • Wear a locket of Goddess “Kali”
  • Wearing a good Blue sapphire or neelam will be good.
  • Recite “ganapati atharvsheersh stotra daily” or “ kanakdhaara stotra”
Read your yearly horoscope for 2016 by clicking here: Capricorn Horoscope 2016

CAREER HOROSCOPE 2016 –SAGITTARIUS


Your 10th house lord is Mercury and 6th house lord is Venus. Mercury is the badhaka planet for you. Houses 6th and 10th are required to assess the professional salaried careerscape.
Saturn is transiting in your 12th house. This is not good in general and in your case Saturn is the lord of 2, 3 house thus it will surely help in creating problems to job. You will have problems in maintaining relationships with people and your behavior will be lethargic. Your day to day official communication may get erratic and you may miss important mails frequently.

There will be cancellation of many required projects and you may lag behind others in performance. There will be a tendency to drag things in you which will affect your career graph to some extent. Some of you may change the job and some may be forced to do so.

The natives with Jupiter dasa or the antara will have a good year as far as the professional front is concerned. From august things will get much better but till august too, you just have to take control of yourself and things will be nice with you. There are good chances of better job, promotions, transfer to place of your choice etc this year. Foreign assignments also will be coming to you and your professional contacts will be universal this year. There will be good amount of accolades you will get this year and possibly some awards or rewards too.

Rahu is going to be in your 9th house which may trigger change of place, this rahu will be aspected by Saturn all the year so it will be giving adverse results most likely, and it is advised to take corrective measures to negate the effects of rahu. Though ketu will not be as bad as these both are considered good in 3,6,11 houses if they are alone and not have any malefic connection.
Remedies:
  • Recite “devi kawach” from Maa durga Saptshati of geeta press Gorakhpur.
  • Recite ram raksha stotra daily.
  • Wear a good Yellow sapphire till Jupiter crosses Libra.
Read your yearly horoscope for 2016 by clicking here: Sagittarius Horoscope 2016

Wednesday, 10 February 2016

Career horoscope for Scorpio-2016


Houses 6th and 10th are the major houses to be considered to judge career path. You are a native of fixed ascendant thus your badhaka planet is moon, moon also gets debilitated in this sign of yours. Mercury is the planet ruling 11th house but also has the lordship of 8th house. Thus struggle and then success is your destiny in general.
Mars, the ruler of this sign will be dwelling between Libra and Scorpio till September because of its direct and retrograde motion. Simply putting, there will be problems from your end in your career like ego, wrong decisions, quarrels etc if you happen to run Mars dasa or antara.

For those with Jupiter dasa or antara this will be a mixed period till august because rahu is afflicting Jupiter there in your tenth house. But all the good results of Jupiter will be there and rahu will only be able to dent a little bit, and in august Jupiter will pass to 11th house and being the lord of 2nd and 5th bhava it will surely give you rise in your career but dasa or antara is required at that time otherwise the results will be less in intensity. You can expect a better paying job this year or increase in your pay scale and responsibilities in the same job.

The problem is Mars, since it will moving to 12th house and then coming back, it may make you do things which may turn out to be real spoil sport.
For those running rahu dasa or antara a change of place or change in Job is very likely in the coming 18 months. If you happen to run Rahu mars or Mars rahu then be careful in this period as you may make a blunder in your professional career. Same goes with Ketu mars or mars ketu. A change of place is quite imminent if you are going through rahu antara or dasa.

If you happen to run Saturn antara in particular and not dasa then there will be many difficulties in your career but they all will be in minor proportions, you will be stressed out and irritated by the circumstances. Those with rahu dasa will feel the irritation in the maximum volumes and pitch since rahu will be giving multiple results this year.
Remedial Measure:
  • Must recite “devi kawach” from Maa Durga Saptshati of Geeta Press Gorakhpur.
  • Appease Saturn by reciting “shani stotra”, which ever you like but do at a fixed time daily in the evenings.
  • Wearing a very fine quality “yellow sapphire” will be very good.

Read your yearly horoscope for 2016 by clicking here: Scorpio Horoscope 2016.

Career horoscope 2016- Libra


In the end of January rahu-ketu will come to your 5-11 axis. Jupiter will move to 12th house in august and Saturn will continue to be in your second house in 2016. 6th and 10th house are major parameters to judge the job status for any native. Moon is the tenth house lord and Jupiter is the 6th house lord. Sun is the badhaka planet for you.
Those running the dasa or antara or Jupiter will face minor problems from the beginning itself because of the affliction of rahu with Jupiter. The problem will be with your seniors, your ego level will be high and intolerable at many times. But it will not be much so need not worry too much; largely it will be good till august. Keep control on your daily behavior and everything will be fine. Those running Jupiter dasa wil have good chances of salary hikes and promotions; you may complete a pending course and get a degree also this year.

Those with dasa of Saturn will be having problems in their career path due to domestic disturbances. Saturn is a benefic for you are per Vedic astrology but it is a natural malefic planet and in second house it is not at all good. It will aspect your 11th bhava thus delaying gains and delaying fulfillment of desires. You should be prepared for a later outcome in all your professional deals and efforts. Patience is the keyword for you. There will be differences with authoritative figures and you may feel the heat in the months when sun will come in the aspect of Saturn.

Those with dasa or antara of rahu or ketu will also see problems but with ketu there will be more troubles and you will not be able to focus clearly on your goals and targets. In august Jupiter will leave for next house leaving rahu-ketu alone and they will further increase their mischievousness.

Remedial measure:
  • You should recite shree hanuman chalisa daily twice.
  • Visit Hanumanji temple and recite “ram raksha stotra” there only daily.
  • Recite “shree suktam” daily.
  • Wear a good and natural pearl ring or pendant and ruby only if sun is not a significator of 4, 6, 8, 12 houses in your chart.
Read your yearly horoscope for 2016 by clicking here: Libra Horoscope 2016

Monday, 8 February 2016

Career horoscope 2016- Virgo


For job houses 10th and 6th are judged, whether in a natal or in a transit horoscope. Your 10th lord is Mercury himself who is the ascendant lord. Your 11th lord is moon. The badhaka planet for you is Jupiter which is your 7th house lord. Jupiter is transiting in your 12th house for the time being and it will be so till august. Thus there will be a certain amount of betterment after august if you happen to run antara or dasa of Jupiter.
Saturn is going to be in your third house thus people with Saturn dasa will have good results as Saturn is supposed to be good in this house. It will aspect its own sign in the 5th house and is himself the lord of sixth house.
You will get support from opposite sex natives off and on; your communication skills will be sharpened. Rahu-ketu will afflict your 6-12 axis thus there will be problem in career for those who are going through the dasa or the antara of any of these two.
The worst can be experienced by the ones who are passing Rahu-ketu period in their dasa bhukti. There is a need to be careful in your day to day activities and professional relationships otherwise you may be defamed and wrongly accused of something you don’t even know about.
For those who are running  mars dasa, mars will be roaming a lot in your second and third houses almost till September and by virtue or vice of its 8th house lordship it will cause a lot of problems in your professional career, problems will be like loss of temper, harsh language, not cooperating with your seniors etc and that may lead to a very bad PR for you in your company and out too. This might lead to a resignation.
So it is better to keep your cool and use mild and amicable words in your speech.
Remedies:
  • It will be good to wear a pearl in ring or pendant.
  • It will good to use emerald if mercury is a benefic for you in stellar view.
  • Recite Vishnu sahastranaam daily twice.
  • Recite Bajrang baan twice daily.
Read your yearly horoscope for 2016 by clicking here: Virgo Horoscope 2016.

Career horoscope 2016- LEO


You have a benefic planet as your 10th lord, Venus. But in the initial days it will be moving in the 6th 7th and 8th houses and by May it will start going upwards to 9th house. 6th and 10th houses are the prime ones to see for salaried career. Saturn is transiting in your 4th house thus aspecting the 10th house, being the lord of 6th house this is a good sign for career. But Saturn by itself is a delaying planet so it is better that you do not expect much goodness and expect delays even in the sure shot events.
Jupiter is transiting in your ascendant and in august it will move to second house thus aspecting your 10th bhava. It is a good thing for a native, blessing of Jupiter.
Since Saturn is a natural malefic so do not expect it to be doing much good to you, career wise it will be good but you will be confused since other happenings of your life will keep you occupied. But on a larger view the year will be good because benefic Jupiter will be entering your second house in august. Jupiter will mitigate many things for you.
If you are running dasa of Rahu or ketu, then the losses will be more and they will give you mental tensions and material one too. Rahu will afflict your ascendant and Jupiter both so you will have to keep a control on your decision making as you may act like fanatic or cynic at times. Do not think in misappropriate proportions as it will only lead to sadness in the future.
In the initial months your ascendant lord will be downside only and after 3 months it will start moving upward. So expect the months after March April to be better. Those who are running Dasa or antara or Saturn, Rahu, ketu will be having the most negative effects and the ones with Jupiter, Mars. Venus antara will have a better year.

Remedies:
  • Recite aaditya hriday stotra daily twice.
  • Recite shree suktam daily.

Read your yearly horoscope for 2016 by clicking here: Leo Horoscope 2016