Wednesday, 27 July 2016

Mahashivratri Rudra Abhishek Puja - A Rescue to all Problems


Shravan month is the fifth month according to the Hindu calendar. The month begins from the day after Guru Purnima and continues till next Purnima. In the year 2016, this time period will begin from 20th of July and will end on 18th of August. It is considered as the holiest month dedicated to Lord Shiva.
Mondays are very auspicious as Monday is dedicated to Lord Shiva. So, all Mondays in the month of Shravana are known as Shravana somvaes which are important days to offer prayers.

It is said that during samudra manthan, Lord Shiva gulped poison which came out as a byproduct from samudra. Lord Shiva wore crescent moon to calm down the deadly poison. Further, river Ganga was offered. The season was Shravan and this is how the time became significant to worship Lord Shiva, the savior of human kind. Therefore, devotees offer prayers, flowers and organize Pooja to seek happy, long and prosperous life.

First Monday Of Shravana

Pooja known as Rudraabhishek Pooja is organized. Lord Shiva is worshipped in his Raudra avtar. Rudraabhishek is among the greatest Pooja which helps in fulfilling all desires. It is advantageous in the following ways –

Tuesday, 26 July 2016

मन की बात है मनवानी तो इससे करें शिव अभिषेक


सावन माह शुरु हो चुका है और इसके पहले सोमवार अथवा सोमवार के दिन भगवान शिव का व्रत रखने का विशेष महत्‍व है। कहते हैं कि जो कन्‍या सच्‍चे मन से सावन के सोमवार के व्रत रखती है उसे मां पार्वती की तरह मनचाहा वर और उत्‍तम वर की प्राप्‍ति होती है। आज हम आपको बता रहे हैं कि सावन के सोमवार में व्रत एवं पूजन में किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए -:

राम श्लाका

- मंदिर में पूजा के लिए जाते समय पूजन सामग्री को ढक कर ले जाएं।

- सावन के प्रथम सोमवार और सोमवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर काले तिल डालकर पानी से स्‍नान करें और श्‍वेत रंग के वस्‍त्र धारण करें।


- पूजा करते समय अपना मुंह पूर्व या उत्‍तर दिशा मे रखें।


- यदि आपकी कोई विशेष मनोकामना है तो भगवान शिव का अभिषेक दूध, दही, शहद, घी, सरसों का तेल और काले तिल से करें।

नौकरी पाने में रुकावट बन सकते हैं ऐसे जूते

- अभिषेक के दौरान मंत्रों का जाप अवश्‍य करें। मंत्रों में गायत्री मंत्र सर्वोपरि है।

The Holy Month - Sawan


Sawan or Shravan is considered as the holiest month dedicated to Lord Shiva.In the year 2016, this time period will begin from 20th of July and will end on 18th of August.

In this month, all Mondays are dedicated to Lord Shiva. All Tuesdays are dedicated to Goddess Parvati. Keeping fasts on Tuesdays in known as Mangal Gauri Fast.

Beliefs -

It is said that unmarried women who keep fasts on 16 Mondays are able to get a suitable husband for themselves and married ones for safety and protection of their households.
There are several devotees who step on to Kavad Yatra that is pilgrimage in order to bring holy water from Haridwar and then offering to Lord Shiva.

First Monday Of Shravana 

Legend -

Your fast will be incomplete without listening the story behind this fast. It is said that during samudra manthan, Lord Shiva gulped poison which came out as a byproduct from samudra. The season was Shravan and this is how the time became significant to worship Lord Shiva, the savior of human kind.
Let’s have a look on the zodiac signs and their certain method to worship Lord Shiva in this month –

Aries – The ruler of Aries sign is Mars who is worshipped in the form of Shivlinga only. Aries natives should offer curd and milk to the shivlinga. Offer dhatura and ghee lamp in front of the idol after worshipping.

READ YOUR DAILY HOROSCOPE (26-JULY-2016)

Saturday, 23 July 2016

READ YOUR WEEKLY HOROSCOPE (25 JUL To 31 JUL 2016)

दुनिया की हर समस्‍या का हल मिलता है यहां : ‘राम श्‍लाका'


राम श्‍लाका प्रश्‍नावली की रचना तुलसीदास जी ने की थी। यह प्रश्‍नावली श्री रामचरित मानसपर आधारित है। तुलसीदास जी के अनुसार यदि आपके मन में किसी प्रश्‍न को लेकर अनिर्णय या असमंजस की स्थिति बनी हुई है तो इस समस्‍या में प्रभु श्री राम आपका मार्गदर्शन करेंगें। राम श्‍लाका, भगवान राम का मार्गदर्शन और संकेतों को दर्शाता है।           
इस प्रश्‍नावली का महत्‍व अत्‍यंत ज्‍यादा है। ये न केवल आपकी मन की दुविधा को दूर करती है बल्कि आपके भविष्‍य से संबंधित ईश्‍वर के संकेतों को भी बताती है।


लाभ

प्रत्‍येक मनुष्‍य के जीवन में कोई न कोई समस्‍या या उलझन रहती है जिसका निदान उसे समझ नहीं आता या निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति बनी रहती है। ऐसी स्थिति में ईश्‍वर के मार्गदर्शन की अत्‍यंत आवश्‍यकता होती है। राम श्‍लाका के माध्‍यम से हम प्रभु श्री राम के संकेतों द्वारा अपनी समस्‍या का निदान पाते हैं।

                                                      सफलता की गारंटी देती हैं ये चीजें

प्रयोग

राम श्‍लाका प्रश्‍नावली का प्रयोग बेहद सरल है। इसके माध्‍यम से आप अपने जीवन की कई सारी समस्‍याओं का हल पा सकते हैं। सर्वप्रथम सच्‍चे मन से श्रीराम का ध्‍यान करते हुए उन्‍हें अपनी समस्‍या सुलझाने का आग्रह करें। मन में प्रश्‍न सोचें और फिर आंखें बंद कर के श्री राम का नाम लेकर राम श्‍लाका के किसी एक अक्षर पर क्‍लिक कर दें।

READ YOUR DAILY HOROSCOPE (23-JULY-2016)

Wednesday, 20 July 2016

मनुष्य को पापी बनाता है गुरु चाण्डाल योग


गुरु ग्रह के प्रभाव में बुद्धि और बल में वृद्धि होती है तो वहीं छाया ग्रह कहे जाने वाले राहु को हमेशा अनिष्‍टकारी बताया गया है। बृहस्‍पति ग्रह देवताओं के गुरु हैं तो राहु राक्षसों के गुरु हैं। किसी भी तरह से कुंडली में इन दोनों ग्रहों का संबंध होने पर गुरु चाण्‍डाल योग का निर्माण होता है। कुंडली में गुरु और राहु की युति होने पर यह योग बनता है।

इन योगों से मिलेगा छप्पर फाड के धन

इसका सबसे बड़ा नकारात्‍मक प्रभाव होता है कि राहु के प्रभाव में आकर गुरु भी अशुभ फल देने लगता है। चाण्‍डाल योग से प्रभावित जातक अपने ही गुरु से ईर्ष्‍या भाव रखने लगता है और उसका मन पराई स्त्रियों के प्रति आकर्षित होता है। गुरु चाण्‍डाल योग बनने पर व्‍यक्‍ति चरित्रहीन बन जाता है और समाज में उसे मान-प्रतिष्‍ठा की हानि होती है। इस योग से प्रभावित व्‍यक्‍ति सभी तरह के बुरे कर्मों मे लिप्‍त रहता है और हिंसक बनता है।

बुधवार के दिन करें ये उपाय, नहीं होगी किसी चीज़ की कमी

कुंडली में राहु के मजबूत होने की स्थिति में जातक अपने गुरु के कार्य को अपनाता तो है किंतु उनके सिद्धांतों को नहीं अपनाता। ऐसा व्‍यक्‍ति अपने सामने अपने गुरु का अपमान चुपचाप देखता रहता है किंतु उसका विरोध नहीं करता। वहीं अगर राहु की स्थिति कुंडली में कमजोर है तो व्‍यक्‍ति अपने गुरु का सम्‍मान करता है।


नुकसान -:

यदि आपकी कुंडली में चाण्‍डाल योग बन रहा है तो आपको नौकरी अथवा अपने व्‍यापार में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। उसे मानसिक तनाव और अशांति से गुज़रना पड़ता है। रात को नींद न आना, परीक्षाओं में असफलता मिलना, अपने काम में मन न लगना, अचानक धन खर्च होना जैसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है।

इस तरह पा सकते हैं सावन में शिव की कृपा

Tuesday, 19 July 2016

Liberation from Karmic Debts


Awake your soul

The first step is to stay awake. One need to be consciously aware of the difference between body and soul. One should understand that what we think, body is sleeping, eating, walking is actually not the activities done by the body but Soul. The actions come from the soul. If one start thinking this then the inner peace and kindness will develop eventually. The efforts in knowing about this concept will help you keep in mind about what we are and what is our identity.
We identify our body so strongly that we forget that we have one soul inside us. The awakening and sleeping is directly related to spirituality on and off. So, one should find the stability between both and understand the need to practice meditation for the process of awakening the soul.

7 Vastu Tips To Change Bad Into Good Luck

Transformation

People around you who create discomfort when they are with you then, you need to ask yourself the reaction to be given to them. One should take them as teachers as they make you learn about yourself. If one person is disturbing you time and again without any reference then he may be your debtor. You should not avoid him rather try to clear your karmic debts. This will be a bigger change and if this goes successful then you will be able to get rid off your karmic debts. It will take time but will prove to be fruitful in future. In this way you will attain inner peace. This is known as the process of healing in which we do not avoid but face and then let go of something. This reduces the negative quotient is inside us.
The major symptom of this change will arise when you understand that if one relation is not going well then it is not only because of others but you too. The next step will be forgiving. You don’t have to hold and guilt over it else forgive yourself and forget the past.  

Pisces: Annual Horoscope(Varshfal2017)

Connect with him

The last and the foremost step to clear karmic debts is to meditate. Meditation make a direct link with the supreme power. It brings in the source of spiritual light, power and love. When one connects directly then all the negativities heals and positive energy comes in. when the energy transforms then one can feel the change and start taking good things into account. This helps us breaking illusions and getting freedom of wrong thoughts and actions.

श्रीकृष्ण ने नहीं ऋषि दुर्वासा ने की थी द्रौपदी की रक्षा : जानिए पूरी कहानी


मान्‍यता है कि द्वापर युग में जन्‍मे ऋषि दुर्वासा भगवान शिव के अवतार थे। उनकी मां अनुसूइया को भगवान शिव ने वरदान स्‍वरूप अपना अंश ऋषि दुर्वासा के रूप में दिया था। कहते हैं कि ऋषि दुर्वासा भगवान शिव के रुद्र रूप से उत्‍पन्‍न हुए थे जिस कारण उनके स्‍वभाव में क्रोध की अधिकता थी। कई पुराणों और ग्रथों में ऋषि दुर्वासा के बारे में वर्णन मिलता है। महाभारत काल में भी उनका वर्णन किया गया है।


महाभारत काल में कौरवों और पांडवों के बैर के बारे में तो सभी ने सुना है और सभी यह भी जानते हैं कि इसी कारण द्रौपदी का चीरहरण भी हुआ था। इसी विषय में एक कथा प्रचलित है जिसके अनुसार चीरहरण के समय ऋषि दुर्वासा के वरदान के कारण ही चीरहरण के समय द्रौपदी अपनी रक्षा कर पाई थी। 

ऐसे मिला था वरदान

एक बार ऋषि दुर्वासा स्‍नान करने के लिए नदी के तट पर गए। यहां नदी का बहाव तेज होने के कारण उनके कपड़े नदी में ही बह गए। इसी नदी में कुछ दूरी पर द्रौपदी भी स्‍नान कर रही थी। ऋषि दुर्वासा की सहायता करते हुए द्रौपदी ने अपनी साड़ी का कपड़ा फाड़कर उन्‍हें दे दिया था। द्रौपदी के इस भाव से ऋषि दुर्वासा काफी प्रसन्‍न हुए और उन्‍होंने द्रौपदी को वरदान दिया कि संकट के समय उसके वस्‍त्र अनंत हो जाएंगें। इसी वरदान ने भरी सभा में चीरहरण के समय द्रौपदी की रक्षा की थी और उसका मान बचाया था।


कुंती को दिया था पांच पुत्रों का वरदान

महाभारत के युद्ध के विषय में ऐसे बहुत सारे रहस्‍य हैं जिनसे लोग अभी तक अनजान हैं। उस समय पांडवों की माता कुंती को ऋषि दुर्वासा के ही वरदान से मंत्रोच्‍चारण से पांडवों के रूप में पांच पुत्रों की प्राप्ति हुई थी।